21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नमक डालते ही दाल-सब्जी हो रही काली

ग्रामीणों ने जहरीला समझ फेंक दिया नमक चक्रधरपुर : झारखंड सरकार द्वारा आपूर्ति की जा रही नमक सब्जी व दाल में डालते ही भोजन काला पड़ जा रहा है. सरकार जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से फ्री-फ्लो रीफाइंड आयरन फोरटिफाइड आयोडीन युक्त नमक एक रुपये किलो की दर से लाभुक तक पहुंचाती है. यह […]

ग्रामीणों ने जहरीला समझ फेंक दिया नमक
चक्रधरपुर : झारखंड सरकार द्वारा आपूर्ति की जा रही नमक सब्जी व दाल में डालते ही भोजन काला पड़ जा रहा है. सरकार जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से फ्री-फ्लो रीफाइंड आयरन फोरटिफाइड आयोडीन युक्त नमक एक रुपये किलो की दर से लाभुक तक पहुंचाती है.
यह नमक डालने से दाल व सब्जी काली हो जा रही है. प्रखंड के लौड़िया गांव निवासी जितेंद्र बोयपाई का कहना है कि वह राशन दुकान से मिले नमक को सब्जी व दाल में डालते हैं, तो काला हो जा रहा है. उन्होंने बताया कि भोगी बोयपाई, शुरू बोयपाई, मेचो बोयपाई, नुनकी बोयपाई, मोहंगी बोयपाई, पराई काडेयांग, नांदी बोयपाई, विरेन माई बोयपाई, जोवना बोयपाई समेत यह शिकायत आस पड़ोस के कई लोगों से मिली. ग्रामीणों ने इसे जहरीला नमक समझ कर फेंक दिया है.
सैंपल लेकर लैंब में जांच की जायेगी : डॉ आरएन सोरेन
अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर आरएन सोरेन ने कहा कि नमक का सैंपल लेकर लैंब में जांच की जायेगी. सरकार द्वारा आपूर्ति की जा रही नमक में आयरन फोरटिफाइड मिला है. आयरन फोरटिफाइड मिलने से सब्जी व दाल के कलर में थोड़ा बदलाव आयेगा. आयरन युक्त नमक का उपयोग करने से शौच भी काला होता है.
नमक का उपयोग करने से कोई हानि नहीं : एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिव्यांशु झा ने कहा कि आपूर्ति किये जा रहे नमक आयरन फोरटिफाइड है. खाने में डालने से उसके रंग में थोड़ा बदलाव आता है. इससे सेहत को कोई हानि नहीं पहुंचती, बल्कि एनीमिया ग्रस्त लोगों के आयरन की कमी पूरी होती है. आयरन की कमी से कमजोरी, शारीरिक शिथिलता, बीमार पड़ने की अधिक संभावना तथा महिलाओं की प्रसव संबंधी दिक्कत आती है. इसी संबंध में आयरन फोरटिफाइड नमक राज्य स्तर से आपूर्ति की जा रही है.
सरकारी नमक की हो जांच: नगर विकास समिति
लौड़िया गांव निवासी जितेंद्र बोयपाई ने नगर विकास समिति के अध्यक्ष पवन शंकर पांडेय, ललित मोहन गिलुवा आदि को नमक से हो रही परेशानी को बताया. इससे बाद पवन चौक के समीप नगर विकास समिति के अध्यक्ष श्री पांडेय व श्री गिलुवा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि नमक डालते ही दाल व सब्जी क्यों काला पड़ रहा इसकी जांच होनी चाहिए. बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के संकेत मिल रहे हैं. लोगों को घटिया नमक अापूर्ति की जा रही है. नेताओं ने कहा कि जिस कंपनी से नमक आपूर्ति हो रही है. उसकी सैंपल जांच की जाय. पहली बार इस तरह की शिकायत मिल रही है. मौके पर शिवलाल रवानी, जितेंद्र बोयपाई आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें