12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल और सस्ता

जमशेदपुर : डेली प्राइसिंग का फायदा शहर को लगातार चाैथे दिन भी मिला. पेट्राेलियम पदार्थाें की कीमताें में कटाैती के बाद पेट्रोल 29 आैर डीजल में 36 पैसे की कमी की गयी है. साेमवार के पेट्राेल-डीजल की नयी कीमतें रविवार की रात काे जारी कर दी गयी. रविवार देर रात 12 बजे से नये रेट […]

जमशेदपुर : डेली प्राइसिंग का फायदा शहर को लगातार चाैथे दिन भी मिला. पेट्राेलियम पदार्थाें की कीमताें में कटाैती के बाद पेट्रोल 29 आैर डीजल में 36 पैसे की कमी की गयी है. साेमवार के पेट्राेल-डीजल की नयी कीमतें रविवार की रात काे जारी कर दी गयी.
रविवार देर रात 12 बजे से नये रेट जारी हाे जायेंगे. जमशेदपुर में अब पेट्राेल की कीमत आदित्यपुर, चांडिल, परसुडीह, गाेविंदपुर, हुरलुंग से काफी कम हाे गयी है. सभी पेट्राेल पंपाें पर डिस्पले के माध्यम से पेट्राेल-डीजल की कीमताें काे दर्शाया जाना शुरू हाे गया है. हिंदुस्तान पेट्राेलिटम के पंप पर पेट्राेल 68.25 (68.54) आैर डीजल 59.00 (59.35) रुपये हाेगा. इंडियन अॉयल के पंप पर पेट्राेल 68.23 (68.52) आैर डीजल की कीमत 59.33 (58.97) रुपये हाेगी. भारत पेट्राेलियम पर पेट्राेल की कीमत 68.23 (68.52) आैर डीजल 58.97 (59.33) रुपये प्रति लीटर हाेगी.
एचपी के पंप पर पेट्राेल 29 आैर डीजल 35 पैसे सस्ता हाे गया है, जबकि आइआेसी आैर बीपी के पंप पर पेट्राेल 29 आैर डीजल 36 पैसे सस्ता मिलेगा. आदित्यपुर में पेट्राेल 70.01 आैर डीजल 60.86 रुपये, परसुडीह में पेट्राेल 70.05 आैर डीजल 60.99 रुपये, हुरलुंग में पेट्राेल 69.25 आैर डीजल 60.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें