11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में बंद दिखे SBI के ज्यादातर एटीएम

राजधानी रांची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की 70 प्रतिशत एटीएम रविवार को बंद रहीं. वहीं, दूसरे बैंकों की एटीएम सामान्य रूप से खुली रहीं. दोपहर बाद डोरंडा और कांटाटोली के अत्याधुनिक इन टच केंद्र के एटीएम, हिनू, एजीओ कांपलेक्स, मेन रोड, ओल्ड एचबी रोड, कोकर में स्टेट बैंक के एटीएम के शटर कैश […]

राजधानी रांची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की 70 प्रतिशत एटीएम रविवार को बंद रहीं. वहीं, दूसरे बैंकों की एटीएम सामान्य रूप से खुली रहीं. दोपहर बाद डोरंडा और कांटाटोली के अत्याधुनिक इन टच केंद्र के एटीएम, हिनू, एजीओ कांपलेक्स, मेन रोड, ओल्ड एचबी रोड, कोकर में स्टेट बैंक के एटीएम के शटर कैश की कमी की वजह से आधे बंद कर दिये गये. कैश की उम्मीद में एटीएम पहुंचे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा था.

इधर, रविवार को सीबीएसइ की तरफ से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2017 राजधानी के 22 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. परीक्षा को लेकर करीब 15 हजार परीक्षार्थी और उनके अभिभावक रांची पहुंचे थे. एसबीआइ की एटीएम बंद होने की वजह से परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि जरूरी कामों के लिए उनके पास पर्याप्त कैश नहीं था. इधर, रविवार की छुट्टी की वजह से बाजारों में खरीदारी के लिए निकले लोगों को भी काफी परेशानी हुई. एक एटीएम से दूसरी एटीएम का चक्कर लगा रहे लोग एसबीआइ की एटीएम व्यवस्था को कोसते नजर आये.
सिर्फ कांटाटोली चौक की एटीएम पर थी भीड़
देर शाम तक सिर्फ कांटाटोली चौक पर एसबीआइ की एक एटीएम खुली, जहां लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं. राजधानी में एसबीआइ की 125 से अधिक एटीएम हैं. इधर, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडस इंड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, कैनरा बैंक, यूको बैंक और अन्य बैंकों की एटीएम में पैसे की कमी नहीं थी. यहां पर पैसे की निकासी में लोगों को कोई समस्याएं नहीं हुई.
करेंसी की किल्लत से है परेशानी : बैंक प्रबंधन
स्टेट बैंक प्रबंधन ने अपने एटीएम के बंद रहने की वजह करेंसी की कमी बतायी है. बैंक प्रबंधन का कहना है कि बैंक की एटीएम में करेंसी चेस्ट से सीधे पैसे डाले जाते हैं. करेंसी चेस्ट में दो हजार के ही नोट हैं. पांच सौ रुपये के नोटों की कमी की वजह से पैसे जल्द खत्म हो जाते हैं, जिसकी वजह से एटीएम में पैसे की दोबारा रिफिलिंग नहीं हो पा रही है. बैंक प्रबंधन ऑनसाइट एटीएम को चालू रखे जाने को प्राथमिकता दे रहा है. पर ऑफ साइट एटीएम पैसे की कमी से बंद कर दिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें