22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET का पेपर लीक! चलती गाड़ी में सील तोड़कर खींचा फोटो, फिर व्‍हाट्सएप पर किया लीक, केंद्राधीक्षक समेत 5 धराये

– एक्जिविशन रोड के लवकुश टॉवर में केनरा बैंक से पेपर लेकर निकली थी गाड़ी – क्राइस्ट चर्च स्कूल के केंद्राधीक्षक की मिली भगत से बैंक से ही गाड़ी में घूस गये थे मेडिकल व लॉ स्टूडेंट, ड्राइवर भी मिला हुआ था – पेपर ले जाने वाली सिक्युरिटी गाड़ी और एक कार जब्त, पत्रकार नगर […]

– एक्जिविशन रोड के लवकुश टॉवर में केनरा बैंक से पेपर लेकर निकली थी गाड़ी

– क्राइस्ट चर्च स्कूल के केंद्राधीक्षक की मिली भगत से बैंक से ही गाड़ी में घूस गये थे मेडिकल व लॉ स्टूडेंट, ड्राइवर भी मिला हुआ था

– पेपर ले जाने वाली सिक्युरिटी गाड़ी और एक कार जब्त, पत्रकार नगर ओल्ड बाइपास पर पकड़ा गया गैंग

संवाददाता, पटना

बीएसएससी के बाद नीट की परीक्षा का पेपर लीक कराने की तैयारी में जुटे सेटर गैंग को पटना पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें पीएमसीएच व एनएमसीएच के एक-एक मेडिकल स्टूडेंट, एक लॉ स्टूडेंट, क्राइस्ट चर्च स्कूल गांधी मैदान के केंद्राधीक्षक अविनाश चंद्रा और पेपर लेकर बैंक से सेंटर जा रहे ड्राइवर को दबोचा गया है.

पटना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये इनको ट्रेस किया और पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड बाइपास के पास से गिरफ्तार किया है. सब कुछ चलती गाड़ी में करना था. तैयारी यह थी कि बैंक से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले पेपर लीक करा देना था.

ये लोग बैंक से ही गाड़ी में चढ़ गये थे, रास्ते में गाड़ी में रखे हुए उस बॉक्स के पीछे लगे हुए कब्जे को पेचकस से उखाड़ देना था, जिसमें पेपर रखा था. इसके बाद सभी चार सेट पेपर की फोटो चार अलग-अलग मोबाइल फोन से खींच लेते. फिर पेपर को स्कॉलर के जरिये सॉल्व कराया जाता और फिर प्रश्नपत्र और उत्तर दोनों व्हाट्सएप क जरिये वायरल किया जाता.

फोटो खींचने के बाद टेप लगाकर बॉक्स को बंद कर देना था. पेपरलीक कराने के इस हाइटेक आइडिया के इस्तेमाल से पहले सभी पकड़े गये. हालांकि पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पायी है जो फोन पर अपने गुर्गों को गाइड कर रहा था.

केंद्राधीक्षक से मिलकर गैंग ने कर ली थी सेटिंग

नीट का पेपर लीक कराने के लिए सेटर गैंग ने क्राइस्ट चर्च स्कूल के केंद्राधीक्षक अविनाश चंद्रा से सेटिंग कर लिया था. सबकुछ मैनेज था. इसलिए जब नीट की परीक्षा का पेपर लेकर सिक्युरिटी गाड़ी एक्जिविशन रोड के लवकुश टॉवर में मौजूद केनरा बैंक से निकली तभी सिक्युरिटी गाड़ी में ही दो मेडिकल स्टूडेंट और लॉ स्टूडेंट को बैठा दिया गया था. ड्राइवर भी मिला हुआ था.

रविवार की अहले सुबह पेपर लेकर निकलने के बाद इन लोगों को सेंटर पर पहुंचना था लेकिन सेटिंग के मुताबिक ड्राइवर गाड़ी लेकर पत्रकार नगर ओल्ड बाइपास पर चला गया. इस दौरान तीनों स्टूडेंट की गैंग सरगना से बात हो रही थी. पुलिस ने इसी बीच सर्विलांस से ट्रेस किया और गाड़ी समेत तीन स्टूडेंट और चालक को पहले गिरफ्तार किया. इसके बाद केंद्राधीक्षक तीनों के मोबाइल फोन पर बात कर लोकेशन ले रहे थे, पूछताछ में उनकी संलिप्तता सामने आयी. पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार किया.

बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के छात्रों से थी सेटिंग

नीट का पेपर लीक कराने में जुटे गैंग के लोगों ने बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड के छात्रों से सेंटिंग किया था. इन लोगों से मोटी रकम ली गयी थी. सेटिंग वाले छात्रों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर यह लोग उपलब्ध करा देते. पटना पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इसमें काफी लोग शामिल हैं, पूछताछ जारी है. पूरे गैंग को दबोचने की तैयारी है.

ये हुए गिरफ्तार

– अविनाश चंद्र दूबे, निवासी दीवान मोहल्ला, तारणी प्रसाद लेन, खाजेकला पटना. केंद्राधीक्षक, क्राइस्ट चर्च स्कूल गांधी मैदान.

– शिवकुमार उर्फ बिट्टू, निवासी शाहपुर बलवा, नगरनौसा, नालंदा मेडिकल स्टूडेंट, द्वितीय वर्ष, पीएमसीएच.

– शिवम मंडल, निवासी खगौल अफसर कॉलोनी, मेडिकल स्टूडेंट, द्वितीय वर्ष, एनएमसीएच.

– संजय यादव, निवासी मोनियापुर नगरनौसा, नालंदा. सिक्युरिटी गाड़ी चालक, जिसमें पेपर था.

ये हुआ बरामद

– दो दर्जन पेचकस, चार पैकेट टेप, दर्जनों फेवीक्विक, पंचिंग मशीन, सीलिंग मशीन, चार मोबाइल फोन, टॉर्च व इमरजेंसी लाइट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें