Advertisement
अभिभावकों ने शिक्षकों का किया घेराव
हावड़ा : प्रधानाध्यापक के समय पर स्कूल नहीं आने एवं बच्चों को निम्नस्तर का मिड-डे-मील खिलाने के विरोध में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. शिक्षकों का घेराव करते हुए उन्हें स्कूल के बाहर रोक दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. यह घटना डोमजूर कोलोरा हाजी अब्दुल […]
हावड़ा : प्रधानाध्यापक के समय पर स्कूल नहीं आने एवं बच्चों को निम्नस्तर का मिड-डे-मील खिलाने के विरोध में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. शिक्षकों का घेराव करते हुए उन्हें स्कूल के बाहर रोक दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. यह घटना डोमजूर कोलोरा हाजी अब्दुल आहाब स्कूल की है.
पुलिस की उपस्थिति में ही अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक को ज्ञापन सौंपा. शनिवार सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे. उनका आरोप है कि प्रधानाध्यापक समय पर स्कूल नहीं आते हैं. मिड-डे-मील की गुणवत्ता निम्नस्तर की है. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई लाभ नहीं हुआ. शनिवार को वे ज्ञापन सौंपने आये थे लेकिन प्रधानाध्यापक ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया. स्कूल में पढ़ाई भी ठीक से नहीं होती है. हालांकि इस बारे में प्रधानाध्यापक दिलीप देवनाथ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement