Advertisement
पीएमसीएच में जून से सुपर स्पेशियलिटी का काम होगा शुरू
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 180 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का काम जून से शुरू हो जायेगा. नक्शा पर स्वास्थ्य विभाग की लगभग मंजूरी मिल चुकी है. अस्पताल कैसे बेहतर बने इसको लेकर शनिवार को पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा व अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 180 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का काम जून से शुरू हो जायेगा. नक्शा पर स्वास्थ्य विभाग की लगभग मंजूरी मिल चुकी है. अस्पताल कैसे बेहतर बने इसको लेकर शनिवार को पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा व अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने स्थल का निरीक्षण किया.
प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि आइजीआइसी से सटे 500 स्वायर फुट में बनने वाले इस अस्पताल में किस फ्लोर पर कौन सा वार्ड होगा, पानी व बिजली की सप्लाइ कहां से होगी, कहां पावर सब स्टेशन बनेगा, सड़क कितनी चौड़ी होगी आदि के बारे में चर्चा की गयी. डॉ सिन्हा ने बताया कि 20 मई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइनल लिस्ट आ जायेगी. इसके बाद जून के पहले सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement