22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार शराबी गिरफ्तार, 63 बोतल शराब जब्त

किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चला कर चार व्यक्तियों समेत कुल 63 बोतल शराब जब्त किया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, प्रकाश रजक एवं राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ फरिंगोला, एमजीएम, खगड़ा रामपुर नाकाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया़ जिसमें शुक्रवार की देर शाम फरिंगोला […]

किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चला कर चार व्यक्तियों समेत कुल 63 बोतल शराब जब्त किया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, प्रकाश रजक एवं राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ फरिंगोला, एमजीएम, खगड़ा रामपुर नाकाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया़ जिसमें शुक्रवार की देर शाम फरिंगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट से मुस्तफा, कुदुस, आजम एवं धमेंद्र राम को शक के आधार पर हिरासत में लिया़ चारों व्यक्तियों को

हिरासत में लेने के बाद ब्रेथ इन्हेलाइजर द्वारा जांच कर इनके शराब पीने की पुष्टि की गयी़ वहीं उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि चारों व्यक्तियों को बंगाल से शराब पीकर आने के क्रम में हिरासत में लिया गया़ उन्होंने कहा कि शुक्रवार की देर शाम कई नाकाओं में चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसमें चारों व्यक्तियों को फरिंगोला चेक पोस्ट पर शराब पीकर आने के क्रम में जांच कर पुष्टि की गयी तथा सभी के उपर उचित धाराएं गठित कर मामला दर्ज किया गया

एवं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ वहीं श्री रंजन ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सिलीगुड़ी से पूर्णिया जाने वाली बस में गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के समीप छापेमारी करने पर एक सुटकेस एवं एक बैग में 63 बोतल अलग अलग ब्रांड की शराब मिली. जिसमें 750 मिली के 23 बोतल, 180 मिली 24 बोतल रम एवं बियर के 24 बोतल जब्त किया गया. श्री रंजन ने बताया कि शराब को जब्त कर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है़ उन्होंने कहा कि शराब अवैध कारोबारी शराब को बंगाल से बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए नये नये तरीकों का निजात करते है और यह मंशा लेकर कार्य करते है कि किसी तरह ठिकाने तक शराब पहुंचा दिया जाये़

परंतु हमारी टीम ऐसे कारोबारियों पर कड़ी नजर रखे हुए है तथा चेकिंग व छापेमारी द्वारा इन पर शिंकजा कस रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें