14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने पीएचसी में की तोड़फोड़, हंगामा

रजौन(बांका) : रजौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एक प्रसूता की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पीएचसी में जम कर हंगामा किया. मृतक महिला क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पराशर शर्मा की पत्नी खुशबु शर्मा है. उसे शुक्रवार को दिन के करीब दो बजे पीएचसी में भरती कराया गया था. शनिवार की […]

रजौन(बांका) : रजौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एक प्रसूता की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पीएचसी में जम कर हंगामा किया. मृतक महिला क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पराशर शर्मा की पत्नी खुशबु शर्मा है. उसे शुक्रवार को दिन के करीब दो बजे पीएचसी में भरती कराया गया था. शनिवार की सुबह करीब चार बजे प्रसव पीड़िता ने एक पुत्री को जन्म दिया. बाद में अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद चिकित्सक ने

परिजनों ने पीएचसी…
उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजन एंबुलेंस से रजौन पीएचसी आ गये और तोड़फोड़ शुरू कर दी. परिजनों ने आउटडोर में रखे फर्नीचर को क्षति पहुंचाते हुए सरकारी कागजात भी फाड़ दिये. स्थिति को उग्र होता देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व सभी कर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग निकले और मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओ सुमीत कुमार आनंद व आदि पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझाते-बुझाते हुए मामला को शांत कराया. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक व एएनएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार बजे सुबह बच्चा जनने के बाद रक्तस्राव शुरू हो गया. लेकिन मरीज को करीब 8 बजे रेफर किया गया. एएनएम व आशा के द्वारा रक्तस्राव को रोकने के लिए बाहर से दवा मंगावया गया और वह दवा न देकर सरकारी दवा दी गयी. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक मनीष कुमार ने दूरभाष से घटना की पूरी जानकारी से अवगत हुए. विधायक ने बीडीओ व सीओ को मामले की लिखित जानकारी सीएस को देने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी और दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चत होगी.
रजौन में प्रसव पीड़िता की मौत के बाद आक्रोश
बच्चे के जन्म देने के बाद अधिक रक्तस्राव के कारण किया गया था रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें