डगरूआ(पूर्णिया) : शनिवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह को भंडाफोड़ करने में पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर को दबोच लिया. पुलिस ने गांजा लदा ट्रक भी पकड़ लिया, जिसमें से करीब 8.5 क्विंटल गांजा जब्त किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है. बंगाल एसटीएफ की सूचना पर पूर्णिया पुलिस ने यह कार्रवाई की. डगरुआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बंगाल एसटीएफ से
Advertisement
पूर्णिया : 8.5 क्विंटल गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
डगरूआ(पूर्णिया) : शनिवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह को भंडाफोड़ करने में पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर को दबोच लिया. पुलिस ने गांजा लदा ट्रक भी पकड़ लिया, जिसमें से करीब 8.5 क्विंटल गांजा जब्त किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही […]
पूर्णिया : 8.5 क्विंटल…
गांजे की बड़ी खेप के पूर्णिया में आने की सूचना मिलने पर फौरन वाहनों की जांच शुरू की गयी. इसी दौरान तीन तस्करों के साथ ट्रक पर लदे गांजे को भी जब्त कर लिया गया.
तीन तस्कर में दो अगरतला व एक पूर्णिया का : गिरफ्तार तीन तस्करों में दो तस्कर अगरतला त्रिपुरा का प्रणव मालाकार व शिबू सरकार है, जबकि पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना के रंगपुरा गांव के मो इम्तियाज को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि एसटीएफ से सूचना मिलने के बाद एनएच 31 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. शक के आधार पर हाइवे पर मुखिया जी लाइन होटल के सामने गांजे से लोडेड ट्रक एएसओ डीडी/2063 को रोका गया.
ट्रक की जांच में 55 पैकेट गांजा जब्त किया गया. इसमें 25 किलो के 25 पैकेट, 10 किलो के 14 पैकेट और 5 किलो के 16 पैकेट गांजा शामिल हैं. पुलिस ने चालक प्रणव मालाकार व खलासी शिबू सरकार को फौरन हिरासत में ले लिया. पूछताछ में गिरोह के लोकल अपराधी का नाम दोनों ने उगल दिया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मो इम्तियाज को भी पकड़ लिया.
नॉर्थ इस्ट से मीरगंज आ रही थी गांजे की खेप : पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया कि नॉर्थ इस्ट से बंगाल के रास्ते गांजे की खेप पूर्णिया जिले के मीरगंज लायी जा रही थी. चालक प्रणव मालाकार व खलासी शिबू सरकार ने पुलिस को बताया कि वे गिरोह के लिये काम करते हैं. उनका काम माल को गंतव्य तक पहुंचाना है. उसने बताया कि आगे का रास्ता मो इम्तियाज की बाइक के पीछे उन्हें तय करना था. पुलिस इम्तियाज से यह पता कर रही है कि गांजा की खेप मीरगंज में कहां अनलोड होती. फिर वहां से कहां-कहां सप्लाई होने की बात थी. इस गिरोह में शामिल अपराधियों के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
एनएच 31 पर स्थित ढाबे से पकड़ाये तीनों तस्कर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत तीन करोड़ रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement