पहल. 6 करोड़ 13 लाख का बनाया गया डीपीआर
Advertisement
गांधी स्टेडियम का शीघ्र होगा कायाकल्प
पहल. 6 करोड़ 13 लाख का बनाया गया डीपीआर बेगूसराय : लंबे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहे शहर के मध्य में स्थापित गांधी स्टेडियम का शीघ्र ही कायाकल्प होने वाला है. इसकी खबर से शहरवासियों खासकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. महापौर ने प्रधान सचिव को पत्र के माध्यम से […]
बेगूसराय : लंबे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहे शहर के मध्य में स्थापित गांधी स्टेडियम का शीघ्र ही कायाकल्प होने वाला है. इसकी खबर से शहरवासियों खासकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
महापौर ने प्रधान सचिव को पत्र के माध्यम से कराया था ध्यान आकृष्ट :शहर के गांधी स्टेडियम की सूरत बदलने के लिए महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार को पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया. महापौर ने कहा कि महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का बिहार सरकार शताब्दी वर्ष मना रही है. महात्मा गांधी को याद करने और उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को जनमानस तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने अद्भुत निर्णय लिया है.
बेगूसराय नगर निगम बिहार सरकार के निर्णय की सराहना करता है. इस शताब्दी वर्ष में गांधी से जुड़े ऐतिहासिक धरोहरों और उनके नाम पर बने धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए सरकार की पहल बेहतर है .हम बेगूसराय नगर निगम की ओर से आप का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर बेगूसराय शहर के मध्य में गांधी स्टेडियम स्थापित है जो जीर्णोद्धार के लिए बाट जोह रही है.
पिछले दिनों जिले के सकरपुरा बखरी में मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग शिवचंद्र राम का एक कार्यक्रम में आगमन हुआ था तो हमने गांधी स्टेडियम की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया था.उन्होंने मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में बड़ा आकार गांधी स्टेडियम बेगूसराय का देने और डीपीआर जिला पदाधिकारी बेगूसराय के माध्यम से भेजने की अपील की थी.महापौर ने खिलाडि़यों की भावना को देखते हुए इस दिशा में पहल करने की मांग की.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा गांधी स्टेडियम :गांधी स्टेडियम अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके तहत गैलरी,खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, अतिथियों के बैठने की जगह,आकर्षक प्रवेश द्वार समेत अन्य कार्यों को बेहतर लुक के साथ इसका निर्माण कराया जायेगा.
स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जायेगा
गांधी स्टेडियम आधुनिक स्टेडियम का दर्जा ग्रहण कर सके इसके लिए बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा जोरदार पहल की गयी. बिहार सरकार के नगर विकास आवास मंत्री से लेकर अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर स्टेडियम की रूपरेखा के लिए सकारात्मक प्रयास किया. इसी का नतीजा है कि शीघ्र ही अब स्टेडियम की रूपरेखा बदल जायेगी.डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement