9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी मंडल करेंगी अनाज की पैकेजिंग

पीटीजी डाकिया योजना संचालन के लिए डीएसओ ने की एमओ के साथ बैठक प्रखंड गोदाम के नजदीकी एसएचजी का चयन सखी मंडल के रूप में किया जायेगा सखी मंडल को प्रति क्विंटल 44 रुपये मिलेगा मानदेय अनाज पहुंचाने वाले सभी वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश इन वाहनों में लगाया जायेगा जीपीएस देवघर : […]

पीटीजी डाकिया योजना संचालन के लिए डीएसओ ने की एमओ के साथ बैठक

प्रखंड गोदाम के नजदीकी एसएचजी का चयन सखी मंडल के रूप में किया जायेगा
सखी मंडल को प्रति क्विंटल 44 रुपये मिलेगा मानदेय
अनाज पहुंचाने वाले सभी वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश
इन वाहनों में लगाया जायेगा जीपीएस
देवघर : समाहरणालय सभागार में डाकिया योजना के तहत पहाड़िया जनजाति को डोर-टू-डोर अनाज पहुंचाने को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएसओ दिलीप कुमार सिंह ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि डाकिया योजना के तहत अनाज की पैकेजिंग प्रखंडों में सखी मंडल करेगी. प्रखंड गोदाम के नजदीकी एसएचजी का चयन सखी मंडल के रूप में किया जायेगा. राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा सखी मंडल अनाज की पैकेजिंग करेंगी. पैकेजिंग के एवज में सखी मंडल को प्रति क्विंटल 44 रुपये मानदेय दिया जायेगा.
मानदेय की राशि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के खाते में भेजी जायेगी. प्रत्येक प्रखंड में डाकिया योजना का अनाज प्रत्येक माह की 10 तारीख तक पहुंच जायेगा व पैकेजिंग कर 15 तारीख तक एमओ द्वारा डोर-टू-डोर अनाज का वितरण कर देना है. अनाज परिवहन के लिए एमओ वाहन की व्यवस्था करेंगे, उन्हें भुगतान नियमित रूप से कर दिया जायेगा.
राशन कार्ड की सूची से 11,700 लोगों का नाम हटेगा : डीएसओ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 11,700 राशन कार्डधारी ने चार माह तक अनाज नहीं उठाया. यह अनाज पीडीएस दुकानों में पड़ा हुआ है. अनाज नहीं उठाने वाले 11,700 लोगों का नाम राशन कार्ड की सूची से हटाया जायेगा व इनके जगह पर नये लाभुकों का नाम नियमपूर्वक जोड़ा जायेगा. पीडीएस दुकानों में पड़ा हुआ अनाज अगले माह समायोजित किया जायेगा
. बैठक में बताया गया कि अब 20 मई से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा. यह आवेदन प्रज्ञा केंद्र समेत अन्य तकनीकी माध्यमों से दे सकते हैं. डीएसओ ने सभी अनाज पहुंचाने वाले वाहनों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया व वाहनों में जीपीएस लगाये जायेंगे. इससे वाहन कहां-कहां जा रहा है, यह पता चलेगा. बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक रीता देवी समेत सभी एमओ व एजीएम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें