11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठे दिलासे से तंग पारा शिक्षक बैठे धरना पर

जामताड़ा : पांच सूत्री मांग के समर्थन में शनिवार को समाहरणालय के समक्ष झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जामताड़ा का जिलास्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निलांबर मंडल ने किया. धरना के माध्यम से पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार को पुन: याद दिलाने चाहते हैं […]

जामताड़ा : पांच सूत्री मांग के समर्थन में शनिवार को समाहरणालय के समक्ष झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जामताड़ा का जिलास्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निलांबर मंडल ने किया. धरना के माध्यम से पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार को पुन: याद दिलाने चाहते हैं कि सभी पारा शिक्षक बहुत ही धैर्य से नोनिहालों का भविष्य सवार रहे हैं. साथ ही सभी कार्य में आगे रहते हैं, लेकिन हमलोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि राज्य में जो भी सरकार बनती है. सभी सरकार ने झूठे आश्वासन के जाल में फंसा देती है. हमलोग दिन रात मेहनत कर नोनिहालों का भविष्य बना रहे हैं, लेकिन सरकार उनके साथ गलत कर रही है. सरकार ने जो हमलोग से वादा किया था कि अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया है. जिले के सभी पारा शिक्षक को पिछले कई माह से मानदेय नहीं मिला है जिस कारण पारा शिक्षक के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

यह है मुख्य मांग
बकाया मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाय, अप्रशिक्षित को प्रशिक्षित करवाया जाय, शिक्षक कल्याण कोष गठन किया जाय, ताकि दुर्घटनाग्रस्त होने पर राशि प्राप्त हो सके, टेट पास पारा शिक्षक को वेटेज देते हुए सीधे नियुक्त किया जाय.
धरना में ये थे शामिल
रविंद्र सिंह, मिहिर साधु, सुरेश मंडल, सुमन कुमार, रंजित महतो, दामोदर घोष, ननीगोपाल यादव, विकास मंडल, टीकाराम सोरेन, मदन पंडित, उदय सिंह, संतोष कुमार, इरफान अंसारी, दिलीप मंडल, राकेश दास, परमानंद भंडारी, छोटेलाल मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें