17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदतमंदों ने तबर्रुक व शीरीनी ला दिलाया फातिहा

चादरपोशी व लंगर वितरण के साथ उर्स संपन्न चक्रधरपुर : शनिवार को मंडलसाई गांव में बाबा जमालुद्दीन शाह चिश्ती का सालाना उर्स मनाया गया. सुबह सात बजे पूरे दरगाह को संदल से गुस्ल दिया गया. गुस्ल देने में गांव के युवा व बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए. दर्जनों की संख्या में मौजूद रह कर […]

चादरपोशी व लंगर वितरण के साथ उर्स संपन्न

चक्रधरपुर : शनिवार को मंडलसाई गांव में बाबा जमालुद्दीन शाह चिश्ती का सालाना उर्स मनाया गया. सुबह सात बजे पूरे दरगाह को संदल से गुस्ल दिया गया. गुस्ल देने में गांव के युवा व बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए. दर्जनों की संख्या में मौजूद रह कर ग्रामीणों ने मजार शरीफ को गुस्ल दिया.
इसके बाद चादरपोशी की गयी. तत्पश्चात पूरे गांव से अकीदतमंदों ने तबर्रुक व शीरीनी लाकर फातिहा दिलाये. मसजिद ए शम्सी मंडलसाई के पेशइमाम हाफित मो हाशिम अंसारी साहब ने फातिहा पढ़े. नजीर अहमद व इमाम साहब ने मिलकर नबी की शान में सलाम पेश किया. जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए. सामूहिक दुआ के दौरान अल्लाह से सबों की सलामती मांगी गयी. बाबा जमालुद्दीन चिश्ती के वसीले से अल्लाह से दुआएं कबूल करने, मुल्क में अमन व शांति कायम रखने,
अल्लाह व अल्लाह के रसूल की बतायी बातों पर अमल करने, नमाज का पाबंद बनने, सांसारिक व मजहबी इल्म हासिल करने, देश में भाईचारगी कायम रहने समेत अन्य कई दुआएं की गयीं. फातिहाख्वानी, गुस्ल व दुआ में खालिद एखबाल, सुल्तान अहमद, रहमत अली, आदिल रशीद, मो फिरोद, परवेज अखतर, नसीम अखतर, जमील अहमद. मो जाबिर, मो नजीर, अरब आलम, सरवर आलम, मो शाहिद, मो फरीद, नौशाद आलम, मो अरशद, तबरेज अखतर समेत बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल थे.
उर्स कमेटी एवं नौजवानों की ओर से असर नमाज के बाद से लंगर वितरण किया गया. दर्जनों बड़े-बड़े डेगों में लंगर तैयार कर उर्स में आने वाले लोगों के बीच तकसीम किया गया. देर रात तक लंगर वितरण का सिलसिला चलता रहा. इससे पूर्व शुक्रवार को कुरआनख्वानी व मिलाद पाक का आयोजन किया गया था. मजार परिसर में रंग बिरंगे प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी. कई तरह के व्यंजन व खिलौने की दुकानें भी लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें