पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जेल में बंद पूर्व सांसद और राजद नेता मो. शहाबुद्दीन से बातचीत का टेप सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में तूफान मच गया है. कई नेताओं ने बयान देना शुरू कर दिया है. एक निजी टीवी चैनल द्वारा बातचीत के टेप को बाहर लाने के बाद विपक्ष के नेताओं ने अब नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया है. सुशील मोदी ने तो ट्वीट कर बिहार सरकार से एडवायजरी जारी करने की मांग की है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि शहाबुद्दीन को लालू ने बचाने की कोशिश की और इस मामले में नीतीश सबकुछ जानते हुए भी चुप क्यों रहे? टीवी रिपोर्ट में यह दिखाया गया है कि शहाबुद्दीन लालू से फोन पर बात करते हैं और सीवान के तत्कालीन एसपी के बारे में लालू को कुछ निर्देश देते हैं.
Republic of Arnab has exposed how Lalu is taking instructions from Dreaded criminal Shahbuddin.Will Nitish act ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 6, 2017
राजनीतिक बयानबाजी तेज
टेप के सामने आने के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है. जदयू नेता और प्रवक्त नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में पूरी तरह कानून का राज है. उन्होंने कहा कि नियमावली के तहत इसका सत्यापन किया जायेगा. किस मोबाइल से फोन हुआ है और क्या बात हुई है, इसकी जांच की जायेगी. वहीं सुशील मोदी ने कहा है कि टीवी चैनल लालू का परदाफाश कर दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत में इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करने और राज्यपाल से मुलाकात करने की बात कही.
Minister Abdul Ghafoor in Nitish govt went to Siwan jail to meet Shahbuddin & another Min Sidiquee met his parents.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 6, 2017
जीतन राम मांझी ने बोला हमला
वहीं, मामला सामने आने के बाद हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि इससे साफ साबित हो गया है कि बिहार में सरकार पूरी तरह माफियाओं के संरक्षण में चल रही है. मांझी ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. मामले पर मीडिया से बातचीत में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा है कि शहाबुद्दीन का लालू से बातचीत करना तो गलत है, लेकिन हमलोग शहाबुद्दीन को पार्टी से बाहर नहीं करेंगे. वह हमारी पार्टी में हैं और पार्टी में बने रहेंगे. वहीं जदयू नेता ने कहा कि इस मामले में अभी सच्चाई सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी इस बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है.
Shahbuddin is still the Member of RJD National Executive.Where is the Q of suspending or expelling Shabu?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 6, 2017
कांग्रेस ने बयान देने से किया इनकार
न्यूज चैनल के खुलासे के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता भी कुछ कहने से बच रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई संवाददाताओं ने उनसे संपर्क किया लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. वहीं सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने नीतीश सरकार से गुहार लगायी है कि सरकार इस मामले की पूरी जानकारी हासिल करे और इसकी जांच कराए.
यह भी पढ़ें-
बिहार के मंत्री ने की शहाबुद्दीन से मुलाकात, भाजपा ने मांगा इस्तीफा