लखनऊ : उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला शुक्रवार को एक बार फिर जल उठा. दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये.
महाराणा प्रताप की जयंती पर सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में निकली शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर यहां दो पक्षोंमें भिड़ंत हो गयी. इसके बाद दबंगों ने दलितों के साथ मारपीट की.दलितों के करीब दो दर्जन घरों को फूंक दिया. इसके बाद तो देखते ही देखते पूरे गांव में आगजनी शुरू हो गयी.
सहारनपुर हिंसा:कर्फ्यू जारी,30 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के सामने हिंसा और आगजनी होती रही, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. हिंसा और आगजनी की भेंट चढ़े इस गांव में दबंगों को किसी पर तरस नहीं आया. आरोप है कि दबंगों ने बुजुर्गों के साथ भी मारपीट की.
शब्बीरपुर गांव में फिलहाल तनाव बना हुआ है और पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी हालात पर नजर बनायेहुएहैं.
यूपी:सहारनपुर हिंसा प्रभावित शहर में कर्फ्यू में छूट,ईद की नमाज अदा
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि एक महीनेमें दूसरी बार उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला सुलग उठा है. कुछ दिन पहले आंबडेकर के नाम पर बिना इजाजत जुलूस निकालनेपर इसी जिले में जम कर हिंसा हुई थी. बताया गया था कि भाजपा सांसद की अगुवाई में एसपी समर्थकों के घर में तोड़फोड़ की गयी थी.