Advertisement
धैया पावर हाउस में मीटरिंग यूनिट जली, ब्लैक आउट
धनबाद : गरमी शुरू होते ही बिजली संकट गहराने लगा है. शुक्रवार को धैया पावर हाउस का मीटरिंग यूनिट जल जाने से शहर ब्लैक आउट हो गया. शाम साढ़े सात से लेकर रात दस बजे तक धैया व हीरापुर क्षेत्र की बिजली गुल रही. रात दस बजे के बाद बिजली री स्टोर कर क्रमबद्ध फीडरों […]
धनबाद : गरमी शुरू होते ही बिजली संकट गहराने लगा है. शुक्रवार को धैया पावर हाउस का मीटरिंग यूनिट जल जाने से शहर ब्लैक आउट हो गया. शाम साढ़े सात से लेकर रात दस बजे तक धैया व हीरापुर क्षेत्र की बिजली गुल रही. रात दस बजे के बाद बिजली री स्टोर कर क्रमबद्ध फीडरों को बिजली आपूर्ति करायी गयी. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि गोधर में जंपर कटने से धैया पावर हाउस की मीटरिंग यूनिट जल गयी. बोर्ड की अभियंत्रण टीम के प्रयास से ढाई घंटे में मीटरिंग यूनिट ठीक कर लिया गया. रात दस बजे के बाद क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गयी.
12 क्षेत्रों में जलापूर्ति
शुक्रवार को शाम में 12 क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रही. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार बिजली संकट के कारण शाम में मात्र सात जलमीनार धैया, मनईटांड़, धोवाटांड़, धनसार, हीरापुर, भूली, पॉलिटेक्निक व पीएमसीएच से ही जलापूर्ति की गयी. हालांकि सुबह में सभी 19 टावरों से जलापूर्ति की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement