Advertisement
महानगर में स्वाइन फ्लू से एक और मौत
अब तक चार की मौत 20 से अधिक का चल रहा इलाज निगम तैयार, स्वास्थ्य केंद्रों को किया सतर्क कोलकाता : राज्य में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच, स्वाइन फ्लू से महानगर में एक और मरीज की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में अब तक इस बीमारी से […]
अब तक चार की मौत
20 से अधिक का चल रहा इलाज
निगम तैयार, स्वास्थ्य केंद्रों को किया सतर्क
कोलकाता : राज्य में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच, स्वाइन फ्लू से महानगर में एक और मरीज की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में अब तक इस बीमारी से चार लोगों की मौत हो चुकी है. महानगर के कई बड़े निजी अस्पतालों में 20 से अधिक मरीजों की चिकित्सा चल रही है.
शुक्रवार को महानगर के एक निजी अस्पताल में 56 वर्षीय इस व्यक्ति की मौत हुई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मरीज मधुमेह से पीड़ित था. उसे दो दिन पहले सांस लेने में परेशानी, उल्टी, दस्त व छाती में कफ जमने की शिकायत पर यहां दाखिल कराया गया था. अस्पताल में दाखिल कराये जाने के बाद से ही उसकी सेहत बिगड़ती जा रही थी. जांच में उसे एच1एन1 व निमोनिया से पीड़ित पाया गया. दाखिल कराये जाने के 48 घंटे के भीतर ही उसकी मौत हुई. इससे पहले, महानगर के मिंटो पार्क स्थित एक नर्सिंग होम में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हुई थी.
उधर, कोलकाता नगर निगम अब तक महानगर में किसी के भी स्वाइन फ्लू से मौत नहीं होने का दावा किया है. निगम के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष के अनुसार महानगर के सभी वार्डों में निगम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वाइन फ्लू की चिकित्सा के लिए नि:शुल्क दवाएं दी जा रही हैं. वहीं नि:शुल्क जांच की भी व्यवस्था है.
मृतकों में शिशु भी शामिल
स्वाइन फ्लू से अब तक राज्य में चार लोगों की मौत हुई है. इनमें एक शिशु, दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं. इन्हें महानगर व सॉल्टलेक के अस्पातालों में भरती कराया गया था.
यहां नि:शुल्क जांच की व्यवस्था
महानगर में एकमात्र सरकारी संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेरा एंड एंट्रिक डिजीजेज (नाइसेड) में नि:शुल्क जांच की व्यवस्था है. कफ की जांच कर इस संक्रमण की पहचान की जाती है. इसके अलावा महानगर के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था है. कोलकाता नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थित हेल्थ सेंटरों में भी इलाज व नि:शुल्क दवा दी जाती है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण :
नाइसेड के प्रिंसिपल प्रो डॉ यू कुमार भद्र ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. तेज बुखार, खांसी के साथ मुंह से खून आना, सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी, सीने पर दबाव महसूस करना आदि स्वाइन फ्लू के प्रमुख लक्षण हैं.
स्वाइन फ्लू से बचाव
साफ-सफाई का ध्यान रखें. फ्लू के शुरुआती लक्षण दिखते ही सावधानी बरतें
जब खांसी या छींक आये, तो रूमाल या टिश्यू पेपर का प्रयोग करें.
बार-बार हाथ साबुन व पानी से धोयें, डॉक्टर से संपर्क करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement