12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन पलटा, दूल्हे के मामा की मौत, छह घायल

शेखोपुरसराय (नालंदा) : बरबीघा-वारसलीगंज पथ स्थित शेखोपुर सराय के भेड़िया पुल पर बने डिवाइडर के पास बरातियों को ले जा रहे मैजिक वैन पलटने से एक की मौत हो गयी, जबकि छह लोग जख्मी हो गये. गुरुवार की देर रात शेखपुरा के पेन डिहरी गांव से नवलेश कुमार की बरात वारसलीगंज के पास दरियापुर गांव […]

शेखोपुरसराय (नालंदा) : बरबीघा-वारसलीगंज पथ स्थित शेखोपुर सराय के भेड़िया पुल पर बने डिवाइडर के पास बरातियों को ले जा रहे मैजिक वैन पलटने से एक की मौत हो गयी, जबकि छह लोग जख्मी हो गये. गुरुवार की देर रात शेखपुरा के पेन डिहरी गांव से नवलेश कुमार की बरात वारसलीगंज के पास दरियापुर गांव जा रही थी. दूल्हे की गाड़ी पहले ही रवाना हो चुकी थी. पीछे से बरातियों से भरी मैजिक वैन जा रही थी. रास्ते में शेखोपुरसराय के भेड़िया पुल के पास चालक की लापरवाही के कारण वैन सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गयी. इस घटना में दूल्हे के मामा कमासी गांव निवासी जद्दु राम (52 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि दूल्हे के पिता नहीं होने के कारण मामा ही समधी मिलन के लिए जा रहे थे.
घटना के बाद पास में आयोजित यज्ञ में शामिल लोगों ने तत्परता दिखते हुए दुर्घटनाग्रस्त वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उन्हें स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. वहां से करीब आधा दर्जन घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें