14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी थाने में महिला के खिलाफ प्राथमिकी

भागलपुर : व्यवहार न्यायालय के उपभोक्ता फोरम के समीप वाले गेट पर शुक्रवार को महिला पक्षकार के पर्स की जांच करने के मामले में महिला सिपाही के साथ तू-तू मैं-मैं हो गयी. आरोप है कि मारपीट में दोनों पक्ष आंशिक रूप से चोटिल हुए. घटना के बाद दोनों को शांत कराया गया और उन्हें तिलकामांझी […]

भागलपुर : व्यवहार न्यायालय के उपभोक्ता फोरम के समीप वाले गेट पर शुक्रवार को महिला पक्षकार के पर्स की जांच करने के मामले में महिला सिपाही के साथ तू-तू मैं-मैं हो गयी. आरोप है कि मारपीट में दोनों पक्ष आंशिक रूप से चोटिल हुए. घटना के बाद दोनों को शांत कराया गया और उन्हें तिलकामांझी थाना भेजा गया. महिला सिपाही रंजन कुमारी के बयान पर जीरोमाइल की प्रज्ञा नंदा पर सरकारी काम में व्यवधान पहुंचाने और मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रज्ञा नंदा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसकी शिकायत थाने ने नहीं ली और उसके पर्स से 10 हजार रुपये गायब है.

महिला सिपाही रंजन कुमारी ने बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे प्रवेश करनेवाली महिलाओं के सामान की जांच के क्रम में जीरोमाइल की प्रज्ञा नंदा पर्स लेकर घुस रही थी. उसने युवती को बुलाया और मेटल डिटेक्टर से शरीर की जांच की. इसके बाद युवती को कंधे में टांगे पर्स को दिखाने के लिए कहा, तो वह उखड़ गयी और बदतमीजी करने लगी. युवती का कहना था कि बैग में कुछ नहीं है. सिपाही ने जवाब दिया कि पर्स की जांच से कतरा क्यों रही हो. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी और अचानक मारपीट शुरू हो गयी.
इस दौरान प्रज्ञा नंदा ने सिपाही के दायें हाथ की अंगुली में दांत काट लिया. वहां मौजूद पुलिस कर्मी व अन्य महिला पुलिसकर्मियों सहित अधिवक्ता ने दोनों को शांत कराया. थाने में युवती प्रज्ञा नंदा ने महिला सिपाही पर आरोप लगाया कि मशीन से शरीर की जांच करने के बाद उसका पर्स जबरन छीन लिया. उसने कहा कि सब जज प्रथम की अदालत में टाइटिल सूट के मामले में उसकी गवाही होनेवाली थी. उसे चेकिंग के बहाने रोक कर सिपाही ने बदसलूकी की. उसने बताया कि वह दिल्ली में सरकारी बैंक में काम कर चुकी है. वह एसएसपी ऑफिस भी शिकायत करने के लिए गयी थी. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि महिला सिपाही के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी हुई है. युवती ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया. घटनास्थल की जांच और मौजूद लोगों से बातचीत में मामला सामने आया कि चेकिंग ड्यूटी वाली महिला सिपाही ने उससे पर्स जांच की मांग की थी, जो गलत नहीं है. यह उसका काम है. थानाध्यक्ष के मुताबिक दो साल पहले भी हवाई अड्डा के पास से मिले एक लाश को खुद के भाई की बता युवती ने हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें