19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम मंत्री ने 58 लाभुकों के बीच बांटा अनुदान का चेक

कार्यक्रम. कुशमिल में समारोह का आयोजन कुशमिल में पांच लाख की लागत से सामुदायिक भवन व 25 लाख की लगात से बनेगा विवाह भवन कहा : रोजगार के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम देवघर : उदयपुरा पंचायत के कुशमिल गांव में श्रम मंत्री राज पलिवार ने विवेकाधीन अनुदान योजना के तहत छह पंचायत के 58 […]

कार्यक्रम. कुशमिल में समारोह का आयोजन

कुशमिल में पांच लाख की लागत से सामुदायिक भवन व 25 लाख की लगात से बनेगा विवाह भवन
कहा : रोजगार के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम
देवघर : उदयपुरा पंचायत के कुशमिल गांव में श्रम मंत्री राज पलिवार ने विवेकाधीन अनुदान योजना के तहत छह पंचायत के 58 लाभुकों के बीच चेक वितरण किया. इससे पहले ग्रामीणों ने श्रम मंत्री का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कुशमिल के ग्रामीणों को दुख का साथी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाके में विकास को फोकस कर रही है. रोजगार के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जिसके तहत प्रशिक्षण देकर युवाओं को दक्ष बनाने का काम सरकार कर रही है. इसलिए ग्रामीण युवा सक्रिय होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें.
उन्होंने कुशमील में पांच लाख की लागत से सामुदायािक भवन व 25 लाख की लगात से विवाह भवन बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर बसवरिया पंचायत के मुखिया विश्वनाथ राउत, बुढ़ैय पंचायत के मुखिया अशोक राजहंस, सीओ शैलेश कुमार, बीडीओ रजनीश कुमार, नाजीर मनीष राम, भाजपा नेता सत्येंद्र राय, अशोक झा, करौं प्रखंड के ललन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें