सुलतानगंज : अजगैवीनाथ मंदिर समीप गंगा में शुक्रवार की देर शाम बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के हथियादाढ़ा की संगीता देवी ने अपने दो बच्चों के साथ जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी. आसपास में मौजूद लोगों ने महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके दोनों मासूम बच्चे गंगा में डूब गये. सुलतानगंज थाना की पुलिस महिला से पूछताछ की और उसका रेफरल अस्पताल में इलाज कराया.
Advertisement
दो बच्चों के साथ गंगा में कूदी महिला, बच्चे डूबे
सुलतानगंज : अजगैवीनाथ मंदिर समीप गंगा में शुक्रवार की देर शाम बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के हथियादाढ़ा की संगीता देवी ने अपने दो बच्चों के साथ जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी. आसपास में मौजूद लोगों ने महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके दोनों मासूम बच्चे […]
महिला ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उदय पांडेय से उसकी शादी हुई थी. उसके पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध है. मैं तंग आ चुकी हूं. इसलिए मैं अपने दो बच्चों दो साल के बेटे अंकुश व डेढ़ माह की बेटी को लेकर गंगा में कूद गयी. बच्चों के डूब जाने से महिला काफी रो रही थी. महिला ने बताया कि काफी समझाने के बाद भी पति नहीं मानते थे. पति सूरत में काम करते है. बातचीत काफी कम होती थी. पैसा भी भाभी के नाम भेजता है. पति बार-बार कहता था डूब कर मर जाओ. घर में मैं और मेरे दो बच्चे ही थे. दोनों को लेकर मैं गंगा में डूब जाने के लिए सुलतानगंज आ गयी.
महिला को लोगों ने बाहर निकाला
महिला ने कहा, पति का भाभी से है अवैध संबंध
बेलहर के हथियादाढ़ा की है महिला, पुलिस कर रही पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement