10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महिला सहित पांच हथियार तस्कर पकड़े गये

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिला सहित पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 12 अत्याधुनिक पिस्टल, 12 मैगजीन एवं 100 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि तस्कर की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र के […]

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिला सहित पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 12 अत्याधुनिक पिस्टल, 12 मैगजीन एवं 100 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि तस्कर की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. जहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये.

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार निर्माण एवं तस्करी का गिरोह चला रहे हैं और हथियारों की बड़ी खेप लेकर जमालपुर रेलवे स्टेशन जा रहे हैं. एएसपी हरि शंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिनके द्वारा जुबलीबेल जमालपुर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक महिला व एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा. जब दोनों के पास के बैग की तलाशी ली गयी तो उससे नाइन एमएम एवं 7.65 एमएम के 9 पिस्टल, 9 अतिरिक्त मैगजीन एवं 65 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पकड़ी गयी महिला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर निवासी रेणु देवी एवं उसका दमाद बांका जिले के रजौन निवासी अमित रजक है. दोनों ने बताया वह कूरियर का काम करता है. सरगना गुंजन साह एवं उत्तम शर्मा है. पुलिस ने मनिया चौराहा निवासी उत्तम शर्मा के घर छापेमारी की. जहां से नाइन एमएम का एक पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ ही 750 एमएल के शराब की बोतल बरामद की गयी. उत्तम की निशानदेही पर झारखंड के साहेबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में उसका मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. पुलिस ने जब कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी विश्वजीत उर्फ गुंजन साह के घर छापेमारी की तो वहां से नाइन एमएम का 2 पिस्टल एवं 30 जिंदा कारतूस बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें