कटोरिया : हड़हार पंचायत के पूर्व सरपंच पति सह वार्ड नंबर एक के पंच सुरेंद्र यादव की हत्याकांड के फरार अभियुक्तों के घर शुक्रवार को कटोरिया पुलिस ने दबिश बढ़ाते हुए इश्तेहार चिपकाया. पुलिस बलों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व अवर निरीक्षक उमाप्रकाश सिंह ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त प्रेम यादव ग्राम भेमिया व राजकुमार यादव ग्राम बेलचूर के घर पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि दो-तीन दिनों के भीतर फरार अभियुक्तों ने सरेंडर नहीं किया,
तो उनके चल व अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि गत 19 अप्रैल की रात्रि कटोरिया-टुघरो मार्ग पर लौंगांय गांव के निकट सकसकिया पहाड़ के पास सड़क किनारे पंच सुरेंद्र यादव ग्राम भेमिया का शव बरामद हुआ था. घटना के संबंध में मृतका की पुत्री गुड़िया देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें गांव के ही प्रेम यादव, उसके पिता, चार भाईयों एवं बेलचूर गांव के राजकुमार यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही कांड के सभी नामजद अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी की खातिर ही छापेमारी के बाद पुलिस ने इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की है. अगली कार्रवाई कुर्की-जब्ती की होगी.