लखीसराय : चिकनी सड़क, नौसिखुआ वाहन चालक के साथ परिवहन विभाग के नियमों की अवहेलना से जिले के विभिन्न सड़कों पर लगातार वाहन दुर्घटना का सिलसिला जारी है. एक मई से आयी वाहन दुर्घटना में तेजी ने चार दिनों में चार जिंदगी को लील ली. गुरुवार की देर रात नया टोला लखीसराय के निवास कैलाश प्रसाद वर्मा की पत्नी मंजू देवी की मौत
बालगुदर के पास एनएच 80 पर हुई ऑटो दुर्घटना में हो गयी. मई माह के पहले ही दिन सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर टोल गेट के समीप एक ट्रक के धक्के से दो युवकों की मौत हो गयी. जिसमें बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर गांव के ललन राय के 35 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार एवं शंकर शर्मा के 36 वर्षीय पुत्र सुजय कुमार शामिल थे. पुन: तीन मई को जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी मोड़ के पास एक खड़े ट्रक में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के धक्का मार देने से खड़ा ट्रक का खलासी समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय केवटा ग्रामवासी शत्रुघन राय के पुत्र संतोष कुमार की मौत हो गयी.
इस तरह मात्र चार दिन में दर्जन भर वाहन दुर्घटना और चार की मौत ने आम लोगों को सकते में डाल दिया है. इस संबंध में प्रभारी डीटीओ राजेश कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध लगातार जारी छापेमारी में ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की जा रही है. यातायात नियंत्रण को लेकर शहर मे नो इंट्री की व्यवस्था भी की गयी है. यातायात नियमों के पालन को लेकर आम लोगों की भी सतर्कता काफी मायने रखती है.