Advertisement
महिलाएं जुटीं, ससुर को पीटा, तीन घंटे रांची-मुरी मुख्य मार्ग किया जाम
बूटी की महिलाओं ने शुक्रवार को अनगड़ा प्रखंड के लुपुंग गांव में जम कर हंगामा किया. वो ससुरालवालों पर विवहिता को जलाने का आरोप लगा रहीं थी. रांची/अनगड़ा : प्रखंड के लुपुंग गांव में विवाहिता को जलाने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया. विवाहिता के बूटी रांची स्थित मायके से बड़ी संख्या में […]
बूटी की महिलाओं ने शुक्रवार को अनगड़ा प्रखंड के लुपुंग गांव में जम कर हंगामा किया. वो ससुरालवालों पर विवहिता को जलाने का आरोप लगा रहीं थी.
रांची/अनगड़ा : प्रखंड के लुपुंग गांव में विवाहिता को जलाने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया. विवाहिता के बूटी रांची स्थित मायके से बड़ी संख्या में महिलाएं लुपुंग गांव पहुंची और उसके ससुराल को घेर लिया. इस दौरान महिलाओं ने विवाहिता के ससुर धनीराम महतो की जम कर पिटाई की.
सूचना मिलने पर पहुंची अनगड़ा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद धनीराम महतो को अपनी कस्टडी में लिया. वहीं आरोपी पति राजकुमार को इलाज के क्रम में बरियातू पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया है. उसका इलाज रिम्स के बर्न वार्ड में चल रहा है. आक्रोशित महिलाएं सोनी देवी की सास को ढूंढ रही थीं. उनका कहना था कि जिस प्रकार उसने सोनी को जलाया है, उसी प्रकार उसे भी जलाया जायेगा.
समाज से निष्कासित करने का निर्णय
इससे पूर्व लुपुंग गांव में ग्रामीणों की एक आपात बैठक गुरुवार की शाम हुई. इस अवसर पर आरोपी पति राजकुमार महतो, ससुर धनीराम महतो व उसके पूरे परिवार को समाज से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया.
ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने थानेदार रामबाबू मंडल से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि सोनी व राजकुमार की शादी करीब 10 साल पूर्व हुई थी. तब से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. सोनी ने एक मामला भी दर्ज कराया था. कुछ दिन पहले ही दोनों पक्षों ने अदालत में समझौता कर मामला को समाप्त किया था. कई दिनों से सोनी को खाना नहीं दिया जा रहा था. पड़ोस के एक दुकान से वह चुपके से ब्रेड व बिस्कुट खरीद कर खा रही थी.
क्या है मामला
गुरुवार की सुबह विवाहिता सोनी देवी (26) गंभीर रूप से जल गयी थी. आरोप था कि उसके पति सहित ससुरालवालों ने उसे केरोसिन डाल कर जला दिया है. सोनी को रिम्स के बर्न वार्ड में भरती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
इधर, जब पुलिस धनीराम महतो को पकड़ कर थाने ले जाने लगी, तब उग्र महिलाओं ने पुलिस वाहन को रोक दिया. वो आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर रही थीं. महिलाओं ने पुलिसवालों पर पथराव भी किया. हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने महिलाओं को खदेड़ा. इसी बीच सूचना आयी कि रिम्स में इलाजरत सोनी देवी की मौत हो गयी है.
इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने गोंदलीपोखर चौक पर टायर जला कर रांची-मुरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. तीन घंटे के प्रयास के बाद पुलिस जाम हटाने में कामयाब रही. इसके बाद महिलाएं आरोपी के घर पहुंची और शव आने का इंतजार करने लगीं. सिल्ली डीएसपी सतीशचंद्र झा ने बताया कि विवाहिता के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement