दुमका/गोपीकांदर : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एनएच 114 ए में दासोराय के समीप तीखे मोड़ पर एलपीजी गैस लदा टैंकर पलट गया. हालांकि इस हादसे में टैंकर के चालक व खलासी को मामूली चोट आयी है तथा टैंकर को भी अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है. समाचार लिखे जाने तक टैंकर सड़क के किनारे पलटी हुई थी. उसे हटाया नहीं गया था.
इधर गोपीकांदर थाना क्षेत्र में बबईखोड़ा के निकट शुक्रवार शाम सात बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. घटना स्थल से मौके पर चालक फरार होने में सफल रहा. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर काफी तेज गति से जा रहा था. बबईखोड़ा के निकट ढालुनुमा सड़क के निकट चालक का संतुलन खो गया और ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया.