22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों खर्च के बाद भी तारों में जान नहीं

बिजली की समस्या . सेपरेटर की जगह बांस की बत्ती लगा कर की गयी खानापूर्ति विभाग व संवेदक की मिलीभगत से तीनपहाड़ मोड़ समेत आसपास के इलाकों में बेतरतीब ढंग से तार दौड़ा दिया गया है. नतीजा हादसे की आशंका से राहगीर परेशान रहते हैं. राजमहल : विद्युत अवर प्रमंडल द्वारा विद्युत तारों की मरम्मत, […]

बिजली की समस्या . सेपरेटर की जगह बांस की बत्ती लगा कर की गयी खानापूर्ति

विभाग व संवेदक की मिलीभगत से तीनपहाड़ मोड़ समेत आसपास के इलाकों में बेतरतीब ढंग से तार दौड़ा दिया गया है. नतीजा हादसे की आशंका से राहगीर परेशान रहते हैं.
राजमहल : विद्युत अवर प्रमंडल द्वारा विद्युत तारों की मरम्मत, पुराने तार को बदलने व सुरक्षागार्ड लगाने नाम पर विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. बावजूद शहर में आये दिन तार टूट कर गिर रहा है. तार का लगातार टूट कर गिरना बड़ी घटना को आमंत्रण दे रहा है. शहर में स्थिति यह है कि सड़क पर चलते समय सामने देखने की बजाय राहगीर विद्युत तार की ओर देख कर चल रहे हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटना भी हो सकती है. विभाग की मिलीभगत से संवेदक द्वारा सेपरेटर की जगह बांस की बत्ती लगा कर खानापूर्ति की गयी है. विभाग के पदाधिकारी सिर्फ बयान बाजी करते हैं.
कार्य की गुणवत्ता विभाग की निष्क्रियता व लापरवाही को दर्शाता है. गुरुवार अहले सुबह अचानक हाइ टेंशन तार के टूट जाने से तीनपहाड़ मोड़ समेत आसपास क्षेत्र में शॉट सर्किट से कई घरों में क्षति पहुंची है. मुहल्लेवासियों ने सूचित किये जाने पर लगभग आधे घंटे बाद विद्युत आपूर्ति को काटा गया. उपरोक्त रास्ते में आम राहगीरों के अलावा स्कूली बच्चे भी स्कूल जाने के लिए सुबह-सुबह आवागमन करते हैं. लगभग पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण शहर में आम जनजीवन प्रभावित हुआ. शहर में हर दो-तीन दिन में किसी न किसी मुहल्ले में तार टूट कर गिरता है.
थम नहीं रहा तार टूट कर गिरने का सिलसिला
बुधवार सुबह फिर गिरा तार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
कहते हैं विद्युत सहायक अभियंता
राजमहल विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार बिरुआ ने कहा कि तारों की मरम्मत हुई है. सेपरेटर की जगह बांस बत्ती लगाने का कोई प्रावधान नहीं है संवेदक द्वारा लगा दिया गया है. तार टूट कर गिरने पर मरम्मत करा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें