Advertisement
30 लाख रुपये के लिए हुई प्रकाश की हत्या
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ के समीप 25 अप्रैल को प्रकाश कुजूर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी कार्तिक एस ने बताया कि हत्या में शामिल 26 वर्षीय अजय उरांव पिता स्व बुधमन उरांव पतराटोली निवासी को कुटमू गांव से गिरफ्तार […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ के समीप 25 अप्रैल को प्रकाश कुजूर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी कार्तिक एस ने बताया कि हत्या में शामिल 26 वर्षीय अजय उरांव पिता स्व बुधमन उरांव पतराटोली निवासी को कुटमू गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्या के मामले में लोहरदगा थाना में 74-2017 के तहत मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार अारोपी के स्वीकारोक्ति ब्यान से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अारोपी अजय उरांव को अपनी जमीन के पावर ग्रिड के अधिग्रहण में मुआवजा राशि एक करोड़ 44 लाख रुपये मिलना तय हुआ था परंतु मृतक प्रकाश कुजूर के न्यायालय में टाइटल सूट दायर करने के कारण मामला फंस गया और भुगतान रूक गया.
दोनों पक्षों के बीच समझौता के तौर पर अजय उरांव द्वारा 60 लाख रुपये प्रकाश कुजूर को देना तय हुआ. मृतक प्रकाश कुजूर का गुड्डू उरांव तथा अन्य के साथ यह तय हुआ था कि टाइटल केस खड़ा करके अजय को भुगतान लेने से रोका जाये और जब समझौता राशि प्राप्त हो तो उसमें आधा-आधा बांटा जाये. मृतक को 60 लाख का चेक मिल जाने के बावजूद वह गुड्डू उरांव को 30 लाख रुपये देने से इंकार कर दिया.
अारोपी अजय उरांव भी मृतक के दबाव में आकर 60 लाख का चेक दिया था़ इससे वह मृतक प्रकाश कुजूर के प्रति क्रोध में था. गुड्डू उरांव प्रकाश कुजूर द्वारा हिस्सा नहीं मिलने के कारण बौखला गया और अाराेपी अजय उरांव तथा विक्रम सिंह के साथ मिल कर साजिश के तहत प्रकाश कुजूर की गोली मार कर हत्या कर दी.अारोपी के पास से पुलिस ने कांड में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, मोबाइल फोन बरामद किया है.
छापामारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पुअनि शिव कुमार ठाकुर, सिद्धेश्वर महथा, सअनि दिनेश उरांव, राजेश कुमार हांसदा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement