21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी लागू होने के साथ ही देशभर में बढ़ेगी कॉमर्स एक्सपर्ट्स की मांग

रानीगंज : जीएसटी लागू होने के साथ ही कॉमर्स के एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ने वाली है. जरूरत को पूरा करने के िलये चार्टर्ड एकाउंटेंसी ऑफ इंिडया नये िफनांसियल इयर से सीए की पढ़ाई डिस्टेंस मोड में शुरू कर रहा है. आइसीएआइ इंडिया ने इसके िलये क्लाउड कैंपस-वन स्टॉप िवंडो के तहत सीए कोर्स की शुरुआत […]

रानीगंज : जीएसटी लागू होने के साथ ही कॉमर्स के एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ने वाली है. जरूरत को पूरा करने के िलये चार्टर्ड एकाउंटेंसी ऑफ इंिडया नये िफनांसियल इयर से सीए की पढ़ाई डिस्टेंस मोड में शुरू कर रहा है. आइसीएआइ इंडिया ने इसके िलये क्लाउड कैंपस-वन स्टॉप िवंडो के तहत सीए कोर्स की शुरुआत की है. इसके तहत िवद्यार्थियों को अब एक ही जगह पर रजिस्ट्रेशन, स्टडी और परीक्षा से संबंधित सुविधा मिलेगी. संस्थान की इस पहल का उद्देश्य चार्टर्ड एकाउंटेंसी के क्षेत्र में करियर की बेहतर संभावनाओं को देखते हुये िवद्यार्थियों को ग्लोबल मार्केट के लिये तैयार करना है. ऐसे में क्लाउड कैंपस के माध्यम से रजिस्टर िवद्यार्थियों को बेहतर सुिवधाएं आसान तरीके से िमलेंगी.
छह पोर्टल से डाउनलोड की सुिवधा
आइसीएआइ ने नेक्स्ट जेनरेशन एडुकेशन िसस्टम के तहत िवद्यार्थियों को छह पोर्टल व साइट्स की सुिवधा दी है. इसके तहत रजिस्टर्ड िवद्यार्थियों को इ लर्निंग, बोर्ड ऑफ स्टडीज नॉलेज, लाइव वेबकास्ट, एग्जाम फॉर्म और िरजल्ट आर्टिकल प्लेसमेंट पोर्टल और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुिवधा भी दी है. इस तरह िवद्यार्थी क्लाउड कैंपस के तहत ऑनलाइन िसस्टम में शामिल होंगे. आइसीएआई िवद्यार्थियों को वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. ऐसे में िवद्यार्थी आसानी से सीपीटी, आइपीसीसी और सीए फाइनल की किताबें डाउनलोड कर सकेंगे.
ऑनलाइन बुक फ्री
चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स करने वालों के िलये मार्केट में प्राइवेट पब्लिशर की किताबें उपलब्ध होती हैं, जो काफी महंगी भी होती है. ऑनलाइन बुक फ्री में डाउनलोड करने से उनके रुपये की बचत भी होगी. इसके अतिरिक्त कई बार विद्यार्थियों को आइसीएआइ के स्थानीय ब्रांच में िकताबें देरी से उपलब्ध होती है. ऐेसे में उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है. इस समस्या को दूर करने के लिये ऑनलाइन किताबें उपलब्ध करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें