14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम रहा फिसड्डी

स्मार्ट सिटी में शामिल होने की मुहिम को झटका क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी होते ही शहरवासियों में छायी मायूसी पूर्णिया : चार महीने पहले केंद्र सरकार की ओर से किये गये स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्णिया शहर फिसड्डी साबित हुआ है. इसके कारण शहर को स्मार्ट सिटी […]

स्मार्ट सिटी में शामिल होने की मुहिम को झटका

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था सर्वेक्षण
रिपोर्ट जारी होते ही शहरवासियों में छायी मायूसी
पूर्णिया : चार महीने पहले केंद्र सरकार की ओर से किये गये स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्णिया शहर फिसड्डी साबित हुआ है. इसके कारण शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने की मुहिम को भी गहरा झटका लगा है. देश भर के 434 शहरों में किये गये सर्वेक्षण में पूर्णिया को महज 342 वां रैंक मिला है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू की ओर से सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी होते ही शहरवासी मायूस हैं. जबकि जनवरी में सर्वेक्षण के दौरान शहरवासियों ने अपने स्तर पर सफाई सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास किया था. उस वक्त उत्साहित शहरवासियों को इतनी खराब रैंकिंग का रत्तीभर भी अनुमान नहीं था.
बंद मिले थे शौचालय शिकायतें थीं ज्यादा
30 जनवरी को क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम पूर्णिया आयी थी. शहरी विकास मंत्रालय की ओर से शहर को 11 जोन में बांट कर सर्वे की सूची उपलब्ध करायी गयी थी. पहले दिन के सर्वे में ही शिकायतों का दौर शुरू हो गया था. जब दोपहर में टीम ततमा टोली छठ पोखर पहुंची थी तो उस वक्त कचरा का उठाव किया जा रहा था. स्कूल परिसर में बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ पाया गया. दूसरे दिन टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों का जायजा लिया.
इन बिंदुओं पर किया गया था सर्वेक्षण
अक्तूबर 2014 में केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन लांच किया था. उसके दो साल पूरा होने के बाद क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया को सर्वेक्षण की जवाबदेही दी गयी थी. शहर में स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर सर्वे टीम को कुल पांच बिंदुओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया. पहला शहर में सफाई व्यवस्था, दूसरा कचरा कलेक्शन, तीसरा कचरा ट्रांसफर का सिस्टम, चौथा कचरा निस्तारण की व्यवस्था और पांचवा शौचालय व्यवस्था. इन पांच अहम बिंदुओं पर सर्वे टीम के सदस्यों ने न सिर्फ पूर्णिया शहर के विभिन्न हिस्सों की भौतिक जांच की बल्कि हरेक जांच स्थल की तस्वीरें भी मोबाइल से ली थी.
बिहार में भी 12 शहरों से पिछड़ा, मिला 13 वां स्थान
केंद्र सरकार की पहल पर क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत बिहार के 27 शहरों का अलग-अलग टीमों ने मुआयना किया था. इन 27 शहरों में पूर्णिया को 13वां स्थान मिला है. ताज्जुब की बात यह है कि साफ-सफाई में किशनगंज भी पूर्णिया से काफी आगे निकल गया. सर्वेक्षण में राज्य में किशनगंज को दूसरा और देश में 257 वां रैंक नसीब हुआ है. पड़ोसी शहरों में केवल कटिहार की ही भद पूर्णिया से ज्यादा पिटी है. 434 शहरों के सर्वेक्षण में कटिहार नीचे से दूसरे स्थान पर आया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग के बारे में आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद उसकी समीक्षा की जायेगी. यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. रिपोर्ट मिलने के बाद उपलब्धियों और कमियों का गहन अध्ययन किया जायेगा. जिन बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता होगी, उसे युद्धस्तर पर शुरू किया जायेगा ताकि अगले सर्वेक्षण में पूर्णिया की रैंकिंग बेहतर हो सके.
सुरेश चौधरी, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें