हाइ वोल्टेज ड्रामा. मेयर की कथित सौतन दिल्ली से पहुंचीं मुंगेर, कहा
Advertisement
पति से नहीं मिलने दे रहीं मेयर गुंडों से भी दिलवा रहीं धमकी
हाइ वोल्टेज ड्रामा. मेयर की कथित सौतन दिल्ली से पहुंचीं मुंगेर, कहा मुंगेर : कुमकुम देवी मुंगेर नगर निगम की मेयर हैं. न्याय दिलाना उनका कर्तव्य है. लेकिन वह मुझे अपने ही पति से नहीं मिलने दे रही हैं. हमारे बच्चों से पिता का प्यार छिन लिया है. इस बार मैं अपने बच्चों को अधिकार […]
मुंगेर : कुमकुम देवी मुंगेर नगर निगम की मेयर हैं. न्याय दिलाना उनका कर्तव्य है. लेकिन वह मुझे अपने ही पति से नहीं मिलने दे रही हैं. हमारे बच्चों से पिता का प्यार छिन लिया है. इस बार मैं अपने बच्चों को अधिकार दिला कर ही दिल्ली जाऊंगी. चाहे वह अपने गुंडों से मुझे मरवा ही क्यों न दे. यह कहना है कुमकुम की कथित सौतन और रवि कुमार की दूसरी पत्नी गीता देवी का.
1991 में हुई थी शादी : बेगूसराय जिले के राटन निवासी गीता देवी ने कहा कि वह दिल्ली में रह कर मेहनत मजदूरी करती थीं. वर्ष 1991 में दिल्ली के शकुरपुर में रवि कुमार से उसकी शादी हुई, जिनका घर बाढ़ थाना क्षेत्र के फतेहपुर है. उन्होंने कुंवारा होने की बात कह मुझसे शादी की. उनके साथ रहते हुए एक बेटी व दो बेटे हुए. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. मेरे ससुर नवल किशोर मुंगेर में पीएचइडी विभाग में कार्यरत थे. वर्ष 2005 में रवि यह कहते हुए मुंगेर चले गये कि पिताजी रिटायर करने वाले हैं. जो पैसे मिलेंगे, उनसे लेकर दिल्ली में एक घर खरीदेंगे और बच्चों के साथ रहेंगे. लेकिन आज तक वे दिल्ली लौट कर नहीं आये.
कौन है रवि कुमार : बाढ़ फतेहपुर निवासी रवि कुमार पिता के साथ मुंगेर में रहता था. उसने तत्कालीन एक कथित नर्स कुमकुम देवी से शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद वह दिल्ली चला गया. शकुरपुर में बहन-बहनोई के साथ रहने लगा. वह टाइल्स-मार्बल व मकान पुताई का ठेका लेने लगा. इसी दौरान उसकी मुलाकात गीता देवी से हुई. रवि ने कुंवारा बता गीता से शादी कर ली. जब कुमकुम देवी नगर परिषद का चुनाव जीत कर अध्यक्ष बनीं, तो रवि गीता को छोड़ कर कुमकुम देवी के पास मुंगेर चला आया. वर्तमान में कुमकुम देवी नगर निगम मुंगेर की मेयर है, जिसका सारा काम रवि कुमार देखता है.
बेटी गुड्डी ने कहा, हम तीनों भाई-बहनों को भी दे पिता अधिकार
पति से नहीं मिलने दे रही मेयर : गीता देवी
गीता देवी ने कहा कि पति रवि ने बार-बार धोखा दिया. शादी के बाद दो-चार दिनों के लिए वह कई बार मुंगेर आयी. जब वह दिल्ली लौट कर नहीं आया, तो मैं उसे खोजते हुए मुंगेर आयी. जहां पहली बार मुझे पता चला कि उसने एक शादी पहले भी कर रखी है. पत्नी कुमकुम देवी है. उसी समय से कुमकुम देवी अपने पद का धौंस दिखा कर मुझे पति से मिलने नहीं दे रही है. कुमकुम देवी अपनी महिला मित्र एवं वार्ड पार्षदों के साथ मिल कर मेरे साथ कई बार मारपीट की और मुझे जबरदस्ती ट्रेन पर बिठा कर दिल्ली भगा देती थी.
आज भी कई वार्ड पार्षद धमकी देते हैं कि यहां से चली जाओ नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. कइयों का नंबर हमारे मोबाइल में है, जो धमकी देते है. इस बार 2 मई को जब मैं अपनी बहन दीपा देवी एवं बड़ी बेटी गुड्डी के साथ पति से मिलने लल्लूपोखर गयी, तो कुमकुम देवी एवं उसके गुंडों ने हम तीनों के साथ मारपीट की. कासिम बाजार थाना में लिखित शिकायत भी की है. लेकिन कुमकुम देवी के मेयर होने की वजह से थाना भी कार्रवाई करने से डर रही है.
कहती हैं मेयर कुमकुम
मेयर कुमकुम देवी का कहना है कि गीता देवी शादीशुदा हैं, जो अपने पति रामचंद्र पोद्दार के साथ दिल्ली में रहती हैं. गीता देवी जबरन उसके पति रवि पर अधिकार जमाना चाहती है. वह न्यायालय में भी मामला ले गयी हैं जिसमें मैंने साबित कर दिया है कि रवि सिर्फ मेरा पति है. चुनाव के समय मेरी छवि को धूमिल करने के लिए गीता को मुंगेर बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement