बेंगलुरू : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल 10 में अच्छा प्रदर्शन ना कर पायी हो और प्लेआफ से बाहर हो गयी हो. बेंगलोर की इस निराशाजनक प्रदर्शन से उनके प्रशंसक नाराज चल रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया में विराट और अनुष्का की एक तसवीर वायरल हुई है जिसमें टीम के सेलिब्रेशन पार्टी में अनुष्का शर्मा प्लेयर की टेबुल पर विराट कोहली के साथ नजर आ रही हैं. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के एवी डिविलियर्स भी नजर आ रहे हैं.
विराट और अनुष्का की इस तसवीर के वायरल होने के बाद विराट कोहली को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है. विराट पर यह टिप्पणी की जा रही है कि भले ही वे अपनी टीम को आईपीएल 10 की अंकतालिका में ऊपर स्थान नहीं दिला पाये, लेकिन वे अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
गौरतलब है कि विराट और अनुष्का के संबंधों को लेकर सोशल मीडिया में कई बार उनपर निशाना साधा गया है. पिछले विश्वकप में विराट कोहली के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अनुष्का शर्मा पर काफी टिप्पणी की गयी थी, जिसके बाद विराट ने कड़े शब्दों में इन टिप्पणियों की निंदा की थी.