11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी लाइट के बाद अब बॉडीगार्ड भी हटेंगे !

औरंगाबाद नगर : कल तक लाल बत्ती व बॉडीगाॅर्ड लेकर चलनेवाले माननीयों पर दोहरी गाज गिरने जा रही है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद माननीय पहले ही वीआइपी लाइट की हनक से महरूम हो चुके हैं और अब इनके बॉडीगॉर्ड भी वापस किये जाने की तैयारी चल रही है. अब तक जो माननीय, पदाधिकारी […]

औरंगाबाद नगर : कल तक लाल बत्ती व बॉडीगाॅर्ड लेकर चलनेवाले माननीयों पर दोहरी गाज गिरने जा रही है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद माननीय पहले ही वीआइपी लाइट की हनक से महरूम हो चुके हैं और अब इनके बॉडीगॉर्ड भी वापस किये जाने की तैयारी चल रही है.
अब तक जो माननीय, पदाधिकारी व आम लोग सरकारी बॉडीगार्ड लेकर चलते थे, उन्हें बॉडीगार्ड वापस करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. यह कार्रवाई विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की गयी है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्टेटस सिंबल के लिए बॉडीगार्ड मिलना मुश्किल हो गया है. विशेष सुरक्षा समिति द्वारा जिला और प्रमंडलीय सुरक्षा समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है.
साथ ही, कहा गया है कि जिन लोगों के पास बॉडीगार्ड हैं, वे लोग वापस कर दें. इसके बाद विशेष सुरक्षा समिति समीक्षा करने के बाद जरूरतमंद लोगों को बॉडीगार्ड उपलब्ध करायेगी. ज्ञात हो कि जिले में कई वैसे लोग हैं, जो पैरवी के बल पर विभाग से सरकारी बॉडीगार्ड निर्गत करा रखे थे, लेकिन विशेष सुरक्षा समिति द्वारा जिला व प्रमंडलीय सुरक्षा समिति को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद लोगों से बॉडीगार्ड वापस लिये जा रहे हैं.
फिर से होगी समीक्षा : जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व बॉडीगार्ड की मांग करनेवाले अन्य लोगों की जरूरत व सुरक्षा को लेकर प्रशासन फिर से समीक्षा करेगा. इसके बाद ही दोबारा बॉडीगॉर्ड दिये जाने को लेकर कोई फैसला किया जायेगा. इसका फैसला प्रमंडलीय स्तर पर आयुक्त की अध्यक्षतावाली कमेटी करती है.
129 पुिलसवाले दे रहे बॉडीगॉर्ड की सेवा
जिले में पूर्व विधायक से लेकर अन्य वीआइपी की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा 129 पुलिस जवानों को लगाया गया है.
इनमें कई बॉडीगार्डों के पास कारबाइन, इनसास, एसएलआर जैसे आधुनिक हथियार उपलब्ध कराये गये थे. स्टेट मुख्यालय द्वारा जारी किये गये आदेश के बाद सभी बॉडीगार्डों को वापस आने के लिए नोटिस दिया जा रहा है. पुलिस लाइन में मेजर रामनरेश सिंह ने बताया कि विभाग के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल बॉडीगार्ड को वापस करने के लिए नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें