15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय मखनी में पांचवीं कक्षा का छात्र है अजय

गोड्डा : माता-पिता का सपना पुत्र को पढ़ा लिख कर कुछ बनाने का होता है. इसके लिए रोज सुबह उठ कर प्रमीला देवी अपने छोटे पुत्र अजय दास को तैयार कर स्कूल भेजने के लिए संवेदनशील रहती है. पर उसे क्या पता था कि पुत्र स्कूल नहीं जाने का मन बनाये जा रहा है. गुरुवार […]

गोड्डा : माता-पिता का सपना पुत्र को पढ़ा लिख कर कुछ बनाने का होता है. इसके लिए रोज सुबह उठ कर प्रमीला देवी अपने छोटे पुत्र अजय दास को तैयार कर स्कूल भेजने के लिए संवेदनशील रहती है. पर उसे क्या पता था कि पुत्र स्कूल नहीं जाने का मन बनाये जा रहा है. गुरुवार को हर दिन की तरह प्रमीला ने अजय को स्कूल भेज दिया. स्कूल जाने के दौरान रास्ते में अजय ने कीटनाशक खा लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.

अस्पताल में नगर थाना की पुलिस बयान लेने पहुंची. प्रमीला ने मामले की जानकारी दी गयी. बताया कि वे लोग मूलत: मखनी गांव के रहने वाले हैं. प्राथमिक विद्यालय मखनी में अजय दास पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करता है. अजय को स्कूल नहीं जाने का मन था. स्कूल पढ़ने भेजा गया तो रास्ते में उसने कीटनाशक खा लिया. चिकित्सकों ने बताया कि इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार है. नगर थाना के एएसआइ एसआर मुर्मू ने फर्द बयान दर्ज किया.

छात्र को देखने नहीं पहुंचे शिक्षक
इधर, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती अजय को प्राथमिक विद्यालय मखनी के कोई भी शिक्षक देखने नहीं पहुंचे हैं. अस्पताल में उपस्थित लोगों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों को छात्र की सुधि लेने की जरूरत है.
” स्कूल नहीं जाने के जिद्द पर छात्र ने कीटनाशक खा लिया है. फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है.”
-एसआर मुर्मू, एएसआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें