13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड में लगेगा रात्रि बाजार खादी के उत्पादों की होगी बिक्री

रांची : रांची के मेन रोड में अब रात्रि बाजार शुरू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर झारखंड राज्य खादी बोर्ड ने इसकी तैयारी आरंभ कर दी है. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि रांची में कम से कम आधी रात तक बाजार […]

रांची : रांची के मेन रोड में अब रात्रि बाजार शुरू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर झारखंड राज्य खादी बोर्ड ने इसकी तैयारी आरंभ कर दी है. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि रांची में कम से कम आधी रात तक बाजार खुला रहे. इसी कड़ी में खादी बोर्ड मेन रोड में अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक बने पार्किंग स्थल में सप्ताह में एक दिन रात्रि बाजार आरंभ करेगा. 20 मई के आसपास इसे आरंभ किया जा सकता है. रांची के एसएसपी व ट्रैफिक एसपी ने स्थल का जायजा भी लिया है.
श्री सेठ ने बताया कि शनिवार के दिन रात नौ बजे से एक बजे रात तक खादी मेला या बाजार का आयोजन किया जायेगा. जहां हस्तशिल्प, हथकरघा के उत्पाद रहेंगे. एक फूड कोर्ट भी रहेगा. छोटे-छोटे कियोस्क में बाजार लगाये जायेंगे,जहां आकर लोग खरीदारी कर सकेंगे. एक बजे रात के बाद रातोरात सारे समान हटा लिये जायेंगे. ताकि अगले दिन किसी को असुविधा न हो.
उन्होंने बताया कि गोवा में ऐसा होता है. इसी तर्ज पर रात में भी रांची में रौनक रहे इसके लिए मेला लगाया जायेगा. लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था भी होगी. यह बाजार नौ बजे रात से लगाये जायेंगे. इससे राज्य के बुनकरों, कलाकारों को बाजार भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें