जिला को मिले जीपीएस लैस 13 पैट्रोलिंग वाहन, एसपी ने कहा
Advertisement
वाहनों का करें उपयोग, रोकें अपराध
जिला को मिले जीपीएस लैस 13 पैट्रोलिंग वाहन, एसपी ने कहा 13 में से छह वाहनों से होगी शहर में पेट्रोलिंग, जबकि सात हाइवे पर 24 घंटे तैनात रहेंगे सरायकेला : जिला पुलिस अब पुलिस जीपीएस से लैस पैट्रोलिंग वाहन से गश्ती करेगी. गुरुवार को जीपीएस पैट्रोलिंग वाहनों काे एसपी राकेश बंसल ने हरी झंडी […]
13 में से छह वाहनों से होगी शहर में पेट्रोलिंग, जबकि सात हाइवे पर 24 घंटे तैनात रहेंगे
सरायकेला : जिला पुलिस अब पुलिस जीपीएस से लैस पैट्रोलिंग वाहन से गश्ती करेगी. गुरुवार को जीपीएस पैट्रोलिंग वाहनों काे एसपी राकेश बंसल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. एसपी बंसल ने बताया कि जिले को सात हाइवे पेट्रोलिंग समेत छह सिटी पेट्रोलिंग वाहन मिले हैं. इन सभी 13 वाहनों में जीपीएस लगाकर हाइटेक किया गया और सभी पेट्रोलिंग वाहनों को ऑनलाइन कंट्रोलिंग सिस्टम से जोड़ दिया गया. ये वाहन कब कहां गयी, कहां खड़ी रही, इसकी पल-पल की जानकारी पुलिस मुख्यालय को ऑनलाइन मिलती रहेगी.
ऐसे काम करेगा जीपीएस पेट्रोलिंग वाहन : जीपीएस से लैस पेट्रोलिंग वाहन कहां-किस स्थिति में है, इसकी सारी जानकारी मुख्यालय के डिस्पले बोर्ड ऑनलाइन मिलती रहेगी. इसका फायदा यह होगा कि कहीं किसी घटना की सूचना मिलती है, तो घटना स्थल के सबसे पास मौजूद होने वाले वाहन को इसकी तुरंत जानकारी दे दी जायेगी, ताकि वह घटना स्थल के लिए तुरंत रवाना हो जायेगा. सभी वाहनों का अलग-अलग कंट्रोलिंग नंबर होगा. जीपीएस से पेट्रोलिंग वाहन कहां और कब से खड़ी है,
अगर पेट्रोलिंग कर रही है, तो कहां कर रही है, सड़क पर जा रही है, तो किस गति से जा रही है. ये सारी सूचनाएं डिस्पले पर दिखेगी. एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में हर थाना में ऑनलाइन डिस्प्ले सिस्टम लगेगा और वहीं से पेट्रोलिंग वाहनों का नियंत्रण होगा. पेट्रोलिंग वाहनों के चालकों को एक विशेष मोबाइल दिया जायेगा और जरूरत पर इसके माध्यम से चालकों को दिशा-निर्देश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement