17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैनीजोर में आग से तबाही

अफरा-तफरी. दर्जन भर घर जल कर राख, लाखों का नुकसान ब्रह्मपुर : कचरे के ढेर से निकली चिनगारी ने नैनीजोर में बुधवार को भारी तबाही मचायी. आग की चपेट में आकर जहां दर्जनों घर जलकर खाक हो गये.वहीं, लाखों की संपत्ति भी अग्नि की भेंट चढ़ गयी. काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. […]

अफरा-तफरी. दर्जन भर घर जल कर राख, लाखों का नुकसान

ब्रह्मपुर : कचरे के ढेर से निकली चिनगारी ने नैनीजोर में बुधवार को भारी तबाही मचायी. आग की चपेट में आकर जहां दर्जनों घर जलकर खाक हो गये.वहीं, लाखों की संपत्ति भी अग्नि की भेंट चढ़ गयी. काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. आग में दो मवेशी भी जिंदा जल गये. इलाके में अगलगी की यह दूसरी घटना है. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची,
जिस कारण आग ने तांडव मचाया. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार की रात कचरे के ढेर में आग लगायी गयी थी, जिससे निकली चिनगारी से संजीवनी डेरा गांव के 13 लोगों के घर जलकर खाक हो गये. आग से पीड़ित तुलसी यादव के लड़के का तिलक 28 तारीख को हुआ था, जिसकी बरात नौ तारीख को जानी थी. तिलक में मिला सारा साजो-सामान जल गया. वहीं, प्रेम सागर यादव की लड़की की शादी नौ तारीख को होनेवाली थी, जिसमें शादी की तैयारियों के लिए खरीदा गया राशन-पानी कपड़ा, लता, सारा जलकर भस्म हो गया.
इनके जले घर : इस आग लगी की घटना में ललमुनिया देवी, बिहारी यादव, स्वामीनाथ यादव, कमल यादव, पति राम यादव, विद्यानंद यादव, तुलसी यादव, प्रेम सागर यादव सुनील यादव महेंद्र यादव सत्यनारायण यादव त्रिलोकी याद,कमली देवी के घर जलकर पूरी तरह राख हो गयी हैं. लोग घर में बचे अर्ध जाले सामान को रात भर सहेजते रहे.
आग की भयावहता को देखते हुए ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा. ग्रामीण विष्णु देव यादव ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड समय से आ जाता तो कई घरों को बचाया जा सकता था.
गुरुवार को अंचलाधिकारी श्री भगवान सिंह एवं सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार केसरी द्वारा पीड़ित परिवारों को 9800 का चेक प्रदान किया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि यह प्रशासनिक मदद ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. वहीं उतरी नैनीजोर जिला पर्षद सदस्य आशा देवी ने पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें