10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे होगा गरीबों का भला, स्मार्ट कार्ड पर इलाज बंद

बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिये गये बीपीएल स्मार्ट कार्ड की वैलेडिटी समाप्त होने से बेहतर इलाज और सर्जरी के लिये बीपीएल परिवार के सदस्य भटक रहे हैं. एक माह से स्मार्ट कार्ड पर इलाज होना बंद हो गया है. कब शुरू होगी इसकी भी पूरी जानकारी के लिये भी निजी क्लीनिकों […]

बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिये गये बीपीएल स्मार्ट कार्ड की वैलेडिटी समाप्त होने से बेहतर इलाज और सर्जरी के लिये बीपीएल परिवार के सदस्य भटक रहे हैं. एक माह से स्मार्ट कार्ड पर इलाज होना बंद हो गया है. कब शुरू होगी इसकी भी पूरी जानकारी के लिये भी निजी क्लीनिकों का चक्कर मरीज और परिजन लगा रहे हैं

. यहां तक की संबंधित कार्यालय के द्वारा लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को निजी क्लीनिकों में इलाज के लिए यह योजना चलायी गयी है. अब जबकि सेवा समाप्त हो गयी है लोगों को परेशानी हो रही है. जिले में चार लाख से अधिक बीपीएल परिवार है. एक परिवार के पांच सदस्यों का कार्ड पर एक साल तक इलाज किये जाने का प्रावधान है. पिछले बार जिले के करीब एक लाख 95 हजार बीपीएल परिवार का कार्ड बनाया गया था.

कार्ड के आधार पर दिसंबर 2016 तक 20 हजार बीपीएल परिवार के द्वारा फायदा उठाया गया है. या यू कहे कि उतने कार्डधारियों का इलाज हुआ है. जबकि कार्ड के आधार पर 11 मरीजों के एवज में संबंधित क्लीनिकों को आठ लाख 39 लाख 24 हजार 12 रुपये का भुगतान किया जा चुका है. जबकि कुल 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का इलाज हो चुका है. इलाज के लिये जिले के 42 निजी क्लिीनकों का चयन किया गया है. चयनित क्लीनिकों में कार्ड के आधार पर इलाज 31 मार्च तक की गयी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
देश के पांच सौ शहरों में से बिहारशरीफ ने स्वच्छता सर्वेक्षण में 146 वां स्थान हासिल किया है. इसका फायदा आने वाले समय में दिखेगा. शहर को स्वच्छ रखना सभी का दायित्व है. शहर के सभी 46 वार्ड को ओडीएफ करा दिया गया है.
कौशल कुमार, आयुक्त नगर निगम, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें