छपरा(कोर्ट) : न्यायालय में लंबित जमानत आवेदनों पर कांड दैनिकी के कारण सुनवाई में हो रही विलंब को लेकर कोर्ट ने दो अनुसंधान कर्ताओं के विरुद्ध उनके वरीय अधिकारियों को पत्र भेजे जाने का आदेश दिया है. न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार एडीजे प्रथम अशोक कुमार गुप्ता ने महिला से दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर मशरक थाना में दर्ज कांड संख्या 309/16 के अनुसंधान कर्ता के व्यवहार के विरुद्ध डीआइजी को पत्र लिखने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने इस मामले में 18 अप्रैल को एसपी के माध्यम से शो कॉज भी भेजा था, परन्तु कोई जवाब नहीं मिला तो उक्त आदेश दिया गया है. वहीं न्यायालय के एसीजेएम प्रथम उपेंद्र कुमार ने जनता बाजार थाना कांड संख्या 65/17 के अनुसंधान कर्ता के विरुद्ध एसपी को पत्र लिखने का आदेश दिया है. पत्र में अनुसंधान कर्ता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर न्यायालय को सूचित करने की बात कही गयी है.