नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगोंकीमौतहोगयी.जबकि इस हादसे में 15 से अधिक लोगों के घायल होनेकीसूचना है. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुये सभी लोग राजगीर से पटना वापस लौट रहे थे इसी दौरान हादसेका शिकार हो गये. हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल मेंइलाजके लिए भरती करवाया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेजदिया है.
घटना बाइपास इलाके की बतायी जाती है जहां पिकअप वैन नहर में जा पलटी. बताया जाता है कि सभी लोग एक तिलक समारोह से वापस पटना लौट रहे थे. ये लाेग नालंदा के राजगीर में तिलक समारोह में भाग लेने गये थे. हादसा इतना गंभीर था कि तीन लोगों कीमौत माैके पर ही गयी. आधिकारिक तौर पर अभी तीन लोगों के ही मौत की पुष्टि हो सकी है जबकि 15 सेज्यादा लोग घायल हो गये हैं. घायलों में कुछ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.