पटना / किशनगंज :बिहारके किशनगंजमें बीजेपी के दो वरिष्ठनेताओं का मंदिर में जाकर पूजा करना अब राजनीतिकतूलपकड़ते जा रहा है. मामले को लेकरराजदऔरजदयूने एक साथ बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदेश भाजपा के नेताओं पर बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि किशनगंज जिले में दो केंद्रीय मंत्रियों और एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने सरकारी जमीन पर, मसजिद के समीप बने एक मंदिर में पूजा की जिसके बाद उस मंदिर को स्थानीय लोगों के लिए खोलने की मांग उठने लगी. इस मंदिर का पूरी तरह निर्माण नहीं हुआ है और यह मंदिर बंद रहता है.
बीजेपी नेता पहुंच गये मंदिर
मुसलिम बहुल सीमांचलके जिले किशनगंज में बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार के साथ काली माता मंदिर जा कर पूजा अर्चना की. इस पर राजद और जदयू नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेताओं की तीखी आलोचना की. भाजपा नेता यहां बिहार प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के लिए आये थे. मंत्रियों के भ्रमण से उत्साहित हो कर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर के आसपास एकत्र हो गये और उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए स्थायी तौर पर मंदिर खोले जाने की मांग की.
प्रशासन ने मंदिर को ध्वस्त किये जाने का दिया था निर्देश
इससे पूर्व किशनगंज के सर्किट हाउस के निकट कालू चौक के समीप स्थित इस काली माता मंदिर को पिछले साल अक्तूबर महीने में अनुमंडल अधिकारी : एसडीओ : मोहम्मद शफीक अहमद द्वारा ध्वस्त करने का निर्देश दिये जाने के बाद से विवाद गहरा गया था. गिरिराज सिंह का आरोप है कि एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद मंदिर का निर्माण रोक दिया गया और लोगों को मंदिर आने से मना कर दिया गया. इस मंदिर के नजदीक सरकारी जमीन पर एक मस्जिद भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में एमएसएमई राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने अनुमंडल अधिकारी को तुरंत हटाए जाने और मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से तुरंत खोले जाने की मांग की.
प्रेम कुमार ने लगाया राज्य सरकार पर आरोप
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने मंदिर में श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगाये जाने तथा प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर मुसलिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं के उक्त मंदिर में जाने से बिहार में राजनीति गरमा गयी है.
सत्ताधारी दल के नेताओं ने बोला हमला
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवद्वारा भाजपा पर प्रदेश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगानेके बाद इस मामले पर राजनीति तेज हो गयी है. राजद नेता तथा बिहार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अब्दुल गफूर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा के पास कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे किशनगंज के उक्त विवादित मंदिर का मुद्दा उठाकर सांप्रदायिक तनाव को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं.
कांग्रेस और जदयू ने भी बोला हमला
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपा पर महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में अमन-चैन को खराब करने के लिए नियमित प्रयास करने का आरोप लगाया और गिरिराज पर लोगों को भड़काने के लिए कार्रवाई किये जाने मांग की. बिहार विधान सभा में उपनेता और जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने गिरिराज पर बरसते हुए उन पर कानून के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री से उन्हें मंत्रिमंडल से हटाये जाने की मांग की.
यह भी पढ़ें-
अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बंद करे प्रशासन : गिरिराज