िनरीक्षण. मुखिया ने किया विद्यालय का निरीक्षण, ग्रामीणों ने कहा
िनरीक्षण में कई खामियां मिली
बोरियो : सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिये करोड़ों रुपये खर्च कर विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले, इस उद्देश्य से मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय टीम गठित कर विद्यालयों की जांच भी करायी.
बावजूद क्षेत्र के पदाधिकारी व शिक्षक सरकार को निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. यही हाल प्रखंड के गोरंडा प्राथमिक विद्यालय का है. यह विद्यालय पिछले दो दिनों से बंद है. साथ ही एमडीएम भी नहीं बना है. विद्यालय बंद होने से बुधवार को बच्चे स्कूल से लौट आये. इसके बाद ग्रामीणों ने मुखिया से शिकायत की. सूचना पर मुखिया सुरेश मरांडी ने विद्यालय पहुंचे. उन्होंने निरीक्षण किया तो कई खामियां मिली. वहीं मुखिया से ग्रामीणों ने बताया कि लगातार दो दिनों से विद्यालय बंद है. इस कारण विद्यालय में नामांकित बच्चे बिना शिक्षा प्राप्त किये ही वापस घर लौट जाते हैं. विद्यालय समय पर नहीं खुलता. बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन भी नहीं मिलता.
क्या कहते हैं मुखिया
विद्यालय में एक सरकारी शिक्षक व एक पारा शिक्षिका कार्यरत है. बावजूद विद्यालय का नियमित संचालन नहीं हो रिा है. बच्चे पिछले दो दिनों से विद्यालय जाकर वापस लौट रहे हैं. दोनों शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के लिए जिले के अधिकारी से बात करेंगे.
सुरेश मरांडी, मुखिया, अप्रौल
कहते हैं पदाधिकारी
विद्यालय के नियमित संचालन का निर्देश के बावजूद बंद रहना गंभीर मामला है. जांच कर शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ काे जांच का आदेश दिया जायेगा.
जयगोविंद सिंह, डीएसइ