आक्रोश . मुआवजे की मांग पर अड़े स्थानीय लोग, पुलिस के समझाने पर शांत हुआ मामला
Advertisement
सड़क हादसों में तीन की मौत, हंगामा
आक्रोश . मुआवजे की मांग पर अड़े स्थानीय लोग, पुलिस के समझाने पर शांत हुआ मामला सरैया, साहेबगंज व भिखनपुरा में ट्रक ने युवक, महिला व कर्मी को रौंदा सरैया : सरैया-गोरौल मार्ग के परहियां गांव में बुधवार की दोपहर बाइक से फिसल कर गिरी महिला की मौत बालू लदे ट्रक की चपेट में आने […]
सरैया, साहेबगंज व भिखनपुरा में ट्रक ने युवक, महिला व कर्मी को रौंदा
सरैया : सरैया-गोरौल मार्ग के परहियां गांव में बुधवार की दोपहर बाइक से फिसल कर गिरी महिला की मौत बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मृतका की पहचान बसंतपुर पट्टी निवासी योगी पंडित की पत्नी देवकली देवी (45) के रूप में हुई. परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. घटनास्थल से करीब तीन किमी दूर सरैया बाजार में सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लाठियां चटका कर लोगों को खदेड़ दिया. वहां से दो युवकों को हिरासत में ले लिया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जाने के बाद शाम करीब छह बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
जानकारी के अनुसार पुत्र विकास के साथ देवकली देवी बाइक से वैशाली जिले के लखनसराय गांव से घर लौट रही थी. परहियां गांव में एक ब्रेकर के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इससे झटके से देवकली देवी नीचे जा गिरी. इतने में पीछे से आ रहे ट्रक (बीआर 06जी 4240)ने उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर ही देवकली की मौत हो गयी. सूचना पर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस केके मिश्रा पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में पुलिस लगी थी. लेकिन स्थानीय लोग परिजन के आने तक शव नहीं उठने देने पर अड़े थे. परिजनों के आने के बाद ग्रामीण व परिजन मुआवजे को लेकर हंगामा करने लगे.
बीडीओ के सरकारी काम से बाहर रहने को लेकर अगले दिन मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. लेकिन लोग नहीं माने. सरैया बाजार में ब्लॉक मोड़ को टायर जलाकर जाम कर दिया. पुलिस ने बलप्रयोग किया तो प्रदर्शनकारी भागे. वहां से पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सीओ अमरेंद्र कुमार ने 20 हजार रुपये दिये तब लोग शांत हुए. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. देवकली के पति ने बताया कि उसे तीन संतान हैं. एक पुत्री की शादी 22 जुलाई को तय है. सरैया : सरैया-गोरौल मार्ग के परहियां गांव में बुधवार की दोपहर बाइक से फिसल कर गिरी महिला की मौत बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से हो गयी.
मृतका की पहचान बसंतपुर पट्टी निवासी योगी पंडित की पत्नी देवकली देवी (45) के रूप में हुई. परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. घटनास्थल से करीब तीन किमी दूर सरैया बाजार में सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लाठियां चटका कर लोगों को खदेड़ दिया. वहां से दो युवकों को हिरासत में ले लिया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जाने के बाद शाम करीब छह बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
जानकारी के अनुसार पुत्र विकास के साथ देवकली देवी बाइक से वैशाली जिले के लखनसराय गांव से घर लौट रही थी. परहियां गांव में एक ब्रेकर के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इससे झटके से देवकली देवी नीचे जा गिरी. इतने में पीछे से आ रहे ट्रक (बीआर 06जी 4240)ने उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर ही देवकली की मौत हो गयी. सूचना पर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस केके मिश्रा पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में पुलिस लगी थी. लेकिन स्थानीय लोग परिजन के आने तक शव नहीं उठने देने पर अड़े थे. परिजनों के आने के बाद ग्रामीण व परिजन मुआवजे को लेकर हंगामा करने लगे. बीडीओ के सरकारी काम से बाहर रहने को लेकर अगले दिन मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. लेकिन लोग नहीं माने. सरैया बाजार में ब्लॉक मोड़ को टायर जलाकर जाम कर दिया. पुलिस ने बलप्रयोग किया तो प्रदर्शनकारी भागे. वहां से पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सीओ अमरेंद्र कुमार ने 20 हजार रुपये दिये तब लोग शांत हुए. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. देवकली के पति ने बताया कि उसे तीन संतान हैं. एक पुत्री की शादी 22 जुलाई को तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement