22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट में लगी आग, मची चीख-पुकार

बारातियों की आतिशबाजी से ताड़ पेड़ में लगी आग, टेंट पर गिर रही थी चिंगारियां चक्रधरपुर : मंगलवार की रात एक विवाह समारोह में आग लग गयी, जिससे देखते ही देखते हंसी-खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया. लोग आनन-फानन में इधर उधर भागने लगे. स्थानीय युवाओं की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, […]

बारातियों की आतिशबाजी से ताड़ पेड़ में लगी आग, टेंट पर गिर रही थी चिंगारियां

चक्रधरपुर : मंगलवार की रात एक विवाह समारोह में आग लग गयी, जिससे देखते ही देखते हंसी-खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया. लोग आनन-फानन में इधर उधर भागने लगे. स्थानीय युवाओं की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के मुताबिक बंगलाटांड निवासी अब्दुल रशीद उर्फ कल्लू मछली विक्रेता की बड़ी बेटी की बारात कोडरमा से आयी थी. रात करीब 11 बजे बारात जब दरवाजे पर पहुंची तो आतिशबाजी की जाने लगी. इस दौरान छोड़े गये रॉकेट से ताड़ के पेड़ पर आग लग गयी. हवा तेज होने के कारण पेड़ से लपटें निकलने लगीं. जिस ताड़ में आग लगी थी,
ठीक नीचे ही वधू पक्ष का घर था. घर के पास जहां टेंट, शामियाना आदि की सजावट थी. पेड़ से चिंगारियां टेंट पर गिरने लगी. इसके बाद टेंट के अंदर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. महिलाएं व बच्चे रोने लगे. इसी दौरान पेड़ की एक टहनी टेंट पर गिर गयी, जिससे टेंट में भी आग लग गयी. इस पर तत्परता दिखाते हुए युवकों ने छत पर चढ़ कर उस आग पर काबू पाया. करीब एक घंटे तक यह तमाशा चलता रहा. पेड़ के नीचे ही बिजली के तार थे, जिससे खतरा और अधिक बढ़ गया था. इसे लेकर लाइन कटवा दी गयी, टेंट उखाड़ा गया, सजावट के सामान, लाइट व जनरेटर सभी हटाये गये. इस दौरान चक्रधरपुर थाना प्रभारी दमकल के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग बूझ चुकी थी. युवाओं की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें