13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के पुत्र की पायलट कार में सवार लोगों ने सिपाही को पीटा

रांची : तमाड़ थाना क्षेत्र में हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात चालक सिपाही शंभु कुमार के साथ पायलट कार में सवार लोगों ने मारपीट की. घटना को लेकर शंभु कुमार ने तमाड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में शंभु कुमार ने लिखा है कि सिटी कंट्रोल से सूचना मिली कि मुख्यमंत्री के पुत्र […]

रांची : तमाड़ थाना क्षेत्र में हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात चालक सिपाही शंभु कुमार के साथ पायलट कार में सवार लोगों ने मारपीट की. घटना को लेकर शंभु कुमार ने तमाड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में शंभु कुमार ने लिखा है कि सिटी कंट्रोल से सूचना मिली कि मुख्यमंत्री के पुत्र बिट्टू बाबू काे स्कॉट करना है. सूचना मिलने पर वह हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस अफसर के साथ रांगामाटी के बॉर्डर पर पहुंचे. करीब तीन बजे बिट्टू की कार को देख कर हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मी स्कॉट करने लगे. थोड़ी देर बाद एक पायलट गाड़ी ने हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को ओवरटेक कर रोका.
पायलट गाड़ी से उतर कर कुछ लोगों ने शंभु से कहा, अपने अफसर को पीछे बैठे साहब के पास बात करने के लिए भेजो. हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात जमादार सुरेंद्र उपाध्याय जैसे ही बात करने के लिए जाने लगे, पायलट कार से उतरे लोगों ने शंभु से गाली-गलौज शुरू कर दी. मारपीट भी की. उन्हें इस बार पर आपत्ति थी कि स्कॉट वाहन का शीशा बंद था. शिकायत में शंभु कुमार ने कहा है कि उन लोगों ने गाड़ी की चाबी भी छीन ली.
एक जवान को पहचानने का दावा
शंभु का आरोप है कि मारपीट करनेवाले कुछ लोग सिविल ड्रेस में थे और कुछ वरदी में. वरदी वाला जवान जैप का है, जिसे देख कर शंभु कुमार पहचान सकता है. घटना के बाद विवाद बढ़ता देख हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात अन्य लोगों ने बीच बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
बाद में बुंडू थाने की पुलिस ने शंभु को उसकी गाड़ी की चाबी सौंपी. इस दौरान करीब एक घंटे तक हाइवे पेट्रोलिंग वाहन नक्सल प्रभावित इलाके में खड़ा रहा. शंभु कुमार ने मारपीट करनेवालों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी तमाड़ थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली.पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर तमाड़ थाना प्रभारी ने जमादार रंजीत कुमार को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें