11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों की गोद में बैठ कर प्रधानमंत्री नहीं बन सकते नीतीश : पप्पू

मधेपुरा : सपना देखना कोई गलत बात नहीं है, हर किसी को सपना देखने का हक है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. लेकिन बिहार को लूटनेवाले लुटेरों की गोद में बैठ कर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. सत्ता में रह कर ऐसे लोगों ने […]

मधेपुरा : सपना देखना कोई गलत बात नहीं है, हर किसी को सपना देखने का हक है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. लेकिन बिहार को लूटनेवाले लुटेरों की गोद में बैठ कर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. सत्ता में रह कर ऐसे लोगों ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है.

अपराधियों को संरक्षण देनेवालों ने पटना में हमें जान से मारने की साजिश की. इसके बाद जेल में मरवाने का प्रयास किया. मधेपुरा में विश्वासघात रैली के बहाने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव पर जम कर निशाना साधा. इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित रास बिहारी मैदान पर बुधवार को

लुटेरों की गोद…
जन अधिकारी पार्टी (लो) की ओर से आयोजित विश्वासघात रैली में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सालों से देश को लूटनेवाले वैसे पदाधिकारी, विधायक, सांसद, सीएम व राजनेताओं संपत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय या सीबीआइ से नहीं होती है संसद को चलने नहीं दिया जायेगा. इन राजनेताओं ने टिकट देने, मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. कांति सिंह, रघुनाथ झा को करोड़ों की संपत्ति गिफ्ट देने के लिए लालू के दोनों बेटे ही मिले,
कोई गरीब का बेटा क्यों नहीं मिला. सांसद ने कहा कि बिहार में अगर हमारी सरकार बनी तो दस करोड़ से अधिक संपत्ति रखनेवालों की संपत्ति गरीबों में बांट दी जायेगी. इस दौरान सांसद ने नीतीश कुमार व शरद यादव पर प्रहार करते हुए कई सवाल खड़े किये. रैली से सांसद ने नक्सलवादी व आतंकवादियों से कहा कि मारना है तो देश को लूटने वाले राजनेताओं को मारो, सिपाही व जवानों को क्यों मारते हो. उन्होंने कहा कि राजनेताओं ने आमलोगों के विश्वास को चकनाचूर कर दिया है. रैली के अंत में सांसद ने रैली में उमड़ी हजारों की भीड़ से देश के बेईमानों, भ्रष्ट नेताओं से, शिक्षा माफियाओं से आजादी लेने का आह्वान किया. सांसद ने रैली की शुरुआत चांदनी चौक से की. पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद वह अपने काफिले के साथ रासबिहारी हाइ स्कूल मैदान पहुंचे. उन्होंने कहा कि मधेपुरा से इस रैली का आगाज किया गया है. पूरे बिहार में इस रैली का आयोजन कर जनता को सच से अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें