खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कोठिया गांव के समीप पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. शराब के कारोबार में लगे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कोठिया ढाला के पास एक बोलेरो से 110 बोतल मसालेदार शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब हरियाणा निर्मित है. शराब के कारोबार में लगे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब का खेप पहुंचाने में लगे बोलेरो को भी जब्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोठिया के पास छापामारी की गयी. छापेमारी के दौरान बोलेरो में रखे काले रंग के बैग में 375 एमएल पैक का हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया गया. मौके पर गिरफ्तार बोलेरो के मालिक सह चालक मो श्मशाद बेगूसराय जिले के बखरी रामपुर पठान टोली वार्ड नंबर दो के निवासी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मो श्मशाद मो मुसलिम का पुत्र है. जबकि बखरी थाना क्षेत्र के करेटार निवासी गोनर पासवान के पुत्र दिलीप पासवान, सलौना निवासी जगदेव पासवान के पुत्र राजाराम पासवान, विशुनदेव चौधरी के पुत्र विजय कुमार चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया. सभी बखरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.