10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने लोगों से की अपील

कटिहार : ऊर्जा संरक्षण एवं इसके बचत के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. लोग अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार लाकर ऊर्जा की बचत कर सकते हैं. ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर बहुउद्देशीय प्रशाल भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा […]

कटिहार : ऊर्जा संरक्षण एवं इसके बचत के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. लोग अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार लाकर ऊर्जा की बचत कर सकते हैं. ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर बहुउद्देशीय प्रशाल भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें पर्याप्त ऊर्जा दी है. इन ऊर्जा स्रोतों का दुरुपयोग रोकना हमारा दायित्व है. ऊर्जा बचत के लिए हमें अपनी छोटी-छोटी आदतों को बदलना होगा.

ऊर्जा बचत के लिए यह भी आवश्यक है कि भवनों के निर्माण के समय उसमें पर्याप्त रोशनदान की व्यवस्था हो, ताकि दिन में बिजली जलाने की आवश्यकता ही न पड़े. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि नगर प्रशासन 10- 20 ऐसे स्वयंसेवकों को लगाकर दिन में बिजली जलने से रोकने के लिए कारगर कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि उर्जा बचत के साथ-साथ पानी के संरक्षण पर भी समुचित ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही ऐसे सभी कार्य पर ध्यान देना होगा,

जिसमें अनावश्यक बिजली की खपत होती है. सांसद एवं ऊर्जा मंत्रालय के स्थायी समिति के सदस्य अनिल कुमार साहनी ने कहा कि ऊर्जा की हर जगह जरूरत है. बिहार में कल-कारखाने की कमी है. कुछ कल-कारखाने खुले भी है तो बिजली की कमी के कारण बंद हो जाते है. जिसके कारण हमारे नौजवान को रोजगार की तलाश में बाहर जाना पड़ता है. यदि हम बिजली को बचाते है तो इसका बेहतर उपयोग किसानों एवं राज्य के समृद्धि में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उर्जा संरक्षण को लेकर राज्य के ढाई हजार पंचायतों में ऊर्जा मित्र का प्रशिक्षण कराने की योजना बनायी गयी है. जिससे बिजली की बचत की दिशा में चल रहे प्रयासों को मजबूती मिल सके. मौके पर उपभोक्ता संगठन सवेरा के अध्यक्ष विनोद आशीष ने ऊर्जा संरक्षण के विषय पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक आंकड़े का हवाला देते हुये कहा कि शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे बिजली मिलती है. पर 25 प्रतिशत बिजली या तो चोरी हो रही है या बर्बाद हो जाती है. इसको गंभीरता से देखने की जरूरत है. कार्यक्रम में नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, विकास चौधरी, राजीव कुमार जयसवाल ने भी विचार रखे. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बृजेश कुमार विकल, अचल श्रीवास्तव, लालू गोप, कमलेश चौधरी आदि कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें