14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआर को रिम्स के डॉक्टर दे रहे सलाह

दवा दुकानों के पास जाइये रांची : रिम्स में दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) की भीड़ कम हो गयी है, क्योंकि रिम्स के डॉक्टर प्रतिनिधियों को अब आने की सलाह नहीं दे रहे हैं. डॉक्टरों द्वारा ब्रांडेड दवाओं की जानकारी देने पर प्रतिनिधियों को यह कहा जा रहा है कि अब हमारे पास आने […]

दवा दुकानों के पास जाइये
रांची : रिम्स में दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) की भीड़ कम हो गयी है, क्योंकि रिम्स के डॉक्टर प्रतिनिधियों को अब आने की सलाह नहीं दे रहे हैं. डॉक्टरों द्वारा ब्रांडेड दवाओं की जानकारी देने पर प्रतिनिधियों को यह कहा जा रहा है कि अब हमारे पास आने का कोई फायदा नहीं है, दवा दुकानों में ही व्यवस्था करिये.
एमसीआइ के आदेश और रिम्स प्रबंधन के निर्देश पर हम दवाओं का जेनेरिक नाम ही लिख रहे हैं. अब ब्रांडेड दवा का परामर्श बंद कर दिया गया है. रिम्स के एक डॉक्टर ने कहा कि अब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की भीड़ कम हो गयी है. उधर, डॉक्टरों द्वारा ब्रांडेड दवा नहीं लिखने का असर दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों पर पड़ गया है. रिम्स परिसर में अधिकांश कंपनियों के प्रतिनिधि सरकार के निर्णय पर गोलबंद हो कर चर्चा करते दिखते है. उनके बीच यही चर्चा हो रही है कि आखिर इस निर्णय का क्या असर पड़ सकता है. कई तो अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें