17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट बेल्ट नहीं लगाया, वसूला जुर्माना

रांची. ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को पूरे दिन शहर के चौक-चौराहों पर चार पहिया चालकों के सीट बेल्ट की जांच की. इस दौरान 167 लोगों को पकड़ा गया, जबकि 1,39,800 रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच अभियान में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो और राधा प्रेम किशोर भी लगे हुए थे. ट्रैफिक […]

रांची. ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को पूरे दिन शहर के चौक-चौराहों पर चार पहिया चालकों के सीट बेल्ट की जांच की. इस दौरान 167 लोगों को पकड़ा गया, जबकि 1,39,800 रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच अभियान में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो और राधा प्रेम किशोर भी लगे हुए थे. ट्रैफिक लालपुर, गोंदा, चुटिया और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी भी जांच अभियान चला रहे थे.
जांच अभियान के दौरान सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने किशोरगंज चौक पर एक कार को पकड़ा. उसमें बैठे युवक बीयर पी रहे थे. सदर डीएसपी ने उन्हें ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया. चूंकि चालक ने बीयर नहीं पी थी, इसलिस ड्रंक एंड ड्राइव का मामला नहीं बना. कार के कागजात जांच की गयी, लेकिन कागजात नहीं थे, इसलिए उन पर 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया. रात में भी कई चौक-चौराहों पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया.
…लेकिन इनके लिए कोई नियम लागू नहीं होता है
लोअर बाजार के दारोगा ललन प्रसाद बिना सीट बेल्ट लगाये और बिना नंबर वाली गश्ती जीप में चलते है. गश्ती जीप में पीछे नंबर है, लेकिन वह भी आधा मिटा हुआ. ललन प्रसाद ही नहीं गश्ती वाहन चला रहा प्राइवेट चालक भी सीट बेल्ट नहीं लगाता है. अपने विभाग के लोगों पर ट्रैफिक पुलिस को ध्यान देना चाहिए. ललन प्रसाद वाहन चेकिंग करते हैं, तो किसी भी व्यक्ति अथवा प्रेस वालों से गाली गलौज से बात करते है. डंडा से मारने की धमकी भी देते हैं. सिटी एसपी भी दारोगा का ही पक्ष लेते हैं.
गढ़वा रोड व चोपन रेलखंड : साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें विलंब से खुलेंगी
रांची. गढ़वा रोड और चोपन रेलखंड पर पांच मई और 12 मई को सुबह 08:35 बजे से दोपहर 02:05 बजे तक साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान धनबाद मंडल के चोपन-सिंगरौली रेलखंड के बीच खुलदिल रोड और मिर्चाधुरी स्टेशनों के बीच लेवल क्राॅसिंग संख्या-08 /सी/ई पर प्री कॉस्ट बॉक्स सिगमेंट लगाया जायेगा.
इस वजह से गाड़ी संख्या 51677 चोपन-शक्तिनगर सवारी गाड़ी चोपन से 01:00 बजे खुलेगी. गढ़वा रोड व चोपन के बीच लेवल क्रासिंग संख्या-04/सी/ई पर प्री कॉस्ट बॉक्स सिगमेंट लगाने के लिए गढ़वा रोड व चोपन रेलखंड पर नौ मई को सुबह सात से दोपहर 12:30 बजे तक 05:30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण इस दिन गाड़ी सं. 14372 बरेली-बरवाडीह लिंक एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा. इसके साथ ही गाड़ी सं. 53344 चोपन-गढ़वा रोड-गोमो सवारी गाड़ी चोपन से 06.15 बजे के स्थान पर तीन घंटे विलंब से खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें